Electricity Phone Charging: एक बार फोन चार्ज करने में कितने यूनिट खर्च होती है बिजली, जानें

Phone Charging Electricity Consume: टेक्नोलॉजी का समय बदला कीपैड फोन की जगह टच पैड फोन ने ले ली। फिरे धीरे-धीरे इन फोनों की जगह भी एंड्रॉयड फोन ने ले ली, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उपयोग किए जाने वाले फोन कितनी बिजली की खपत करते हैं। जानिए एक फोन कितनी यूनिट बिजली उपयोग में लेता है।
टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में काम करने के तरीके, ऑफिस सिस्टम सारी चीजें स्मार्ट हो रही हैं, तो लोग क्यों नहीं, कहने का मतलब आज के समय में सबके हाथ में स्मार्ट फोन देखने को न मिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फोन के बिना मानो जिंदगी रुकी सी लगती है और यह जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। बिना फोन के रोजाना के होने वाले बहुत सारे काम थप पड़ सकते हैं, क्योंकि कोविड के आने के बाद सारा काम फोन पर आकर थम गया। वह चाहे स्कूल का काम हो या बैंक का।
अगर आप किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं और चार्जर भूल गए हैं, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, कहने का मतलब फोन साथ है तो चार्जर भी साथ रहना जरूरी है। हम सभी बिजली का बिल बचाने के चक्कर में घर में यूज होने वाली चीजों का ख्याल रखते हैं कि बिजली की खपत ज्यादा न हो, लेकिन फोन के डिस्चार्ज होने पर तुरंत चार्ज पर लगाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फोन चार्ज करने में कितनी यूनिट बिल खर्च होती है।
मोबाइल चार्ज करने में बिजली खपत
आज के समय में अलग-अलग ब्रांड के फोन मार्केट में मौजूद हैं। हर ब्रांड का अपना एक चार्जर होता है। जैसे-जैसे समय बदला फोन में बदलाव भी होने लगे जैसे पहले बी टाइप का चार्जर, जिससे चार्ज होने में 2-3 घंटे लगा करते थे, लेकिन धीरे-धीरे फोन में बदलाव के साथ ही उनके चार्जर में भी बदलाव कर दिया गया। आज के फास्ट चार्जिंग वाले फोन फुल चार्ज होने में 30 मिनट से 1 घंटे का समय लेते हैं।
कहने का मतलब जितना जल्दी फोन चार्ज होगा उतनी ही तेजी से बिजली की खपत भी होगी। जितना कम समय उतनी ज्यादा बिजली, जितना ज्यादा समय उतनी कम बिजली। देर तक चार्ज होने वाले फोन 0.15 KWH बिजली की खपत करते हैं। इसके अलावा अगर बात करें, ज्यादा MAH बैटरी की तो ये फोन 0.115 KWH बिजली खर्च करते हैं।
Also Read: भारत की राजधानी से जुड़े कुछ अनसुने किस्सें, जिन पर यकीन कर पाना होगा मुश्किल
यूनिट के हिसाब से प्रति साल 5 यूनिट बिजली खर्च होती है। कहने का मतलब फोन को चार्ज करने में साल भर में केवल 5 यूनिट बिजली की खपत होती है। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि इससे ज्यादा MAH की बैटरी भी आती है उसका क्या, तो आपको बता दें कि ये बैटरी पूरे साल में 4-6 यूनिट बिजली खर्च करती है।
इस हिसाब से अगर बात करें, रुपये के हिसाब से तो पहले ध्यान देंगे कि कितने रुपये यूनिट बिजली का बिल है। मान लेते हैं 1 यूनिट बराबर 8 रुपये, तो साल भर में 5 यूनिट के हिसाब से 40 रुपये आपके फोन चार्ज का बिल होगा। महीने के हिसाब से लगभग 3.5 रुपये बिल होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS