G-20 Summit : जी-20 समिट के लिए सजा नवा रायपुर, मेहमानों के स्वागत के लिए भोरमेदव की प्रतिकृति

रायपुर। जी-20 समिट की बैठक (G-20 Summit meeting) के मद्देजनर प्रदेश की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट (airport)से लेकर नवा रायपुर (Nava Raipur)में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए जगह-जगह जी -20 इंडिया के आकर्षक कटआउट, इलेक्ट्रक डिजिटल साइन बोर्ड, प्लाईवुड (electric digital sign boards,)और लोहे के विशाल होर्डिंग्स के अलावा जगह-जगह पोस्टरों व दीवारों पर कलाकृतियां उकेरी गई हैं। डिजिटल साइन बोर्ड, होर्डिंग्स से लेकर दीवारों पर जी- 20 इंडिया के साथ-साथ प्रदेश की संस्कृति, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, पुरातत्व, फॉरेस्ट, खेल आदि के प्रसिद्ध स्थानों और कल्चर को भी दर्शाया गया है, ताकि विदेश से आने वाले डेलीगेट्स भी एयरपोर्ट से बैठक स्थल तक जाने के दौरान कुछ मिनटों के सफर में ही प्रदेश को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन कर सकें।
130 फीट लंबा एवं 16 फीट चौड़ा विशाल होर्डिंग, भोरमदेव मंदिर का कटआउट
एयरपोर्ट मार्ग के सामने मेन रोड पर एक विशाल लोहे का होर्डिंग लगाया जा रहा है। इस होर्डिंग में जी-20 इंडिया वसुधैव कुटुंबकम के साथ प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इस स्थान से थोड़ा पहले ही एयरपोर्ट टर्निंग मोड़ के पास लकड़ी और प्लाईवुड से आकर्षक भोरमदेव मंदिर का कटआउट होर्डिंग लगाया गया है। इसमें एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है, जो रात के समय लोगों को बेहद आकर्षित करेगा।
20 करोड़ का फंड जारी
सूत्रों के अनुसार जी-20 इंडिया सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रदेश को लगभग 20 करोड़ रुपए का फंड केंद्र ने जारी किया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग और नगर निगम प्रशासन को एजेंसी बनाया गया है। इस फंड के अनुसार रायपुर और नवा रायपुर में तैयारी की जा रही है।
एयरपोर्ट परिसर का एंट्री-एक्जिट मार्ग सजा
जी-20 की बैठक में शामिल होने आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर के एंट्री और एक्जिट मार्ग को जी-20 इंडिया के इलेक्ट्रक डिजिटल साइन बोर्ड से सजाया गया है। एंट्री और एक्जिट दोनों मार्ग पर कतार में लगाए गए विद्युत खंबों में इन डिजिटल बोर्ड को लगाया गया है, ताकि आते और जाते समय भी विदेशी मेहमान प्रदेश के ऐतहासिक और प्रसद्धि स्थलों की एक झलक देख सकें।
चौक-चौराहों पर लगे कटआउट लुभा रहे
के नवा रायपुर के महात्मा गांधी चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, चीचा चौक सहित अन्य चौक पर जी-20 के विभिन्न डिजाइन में कटआउट के अलावा आकर्षक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। चौक-चौराहों के अलावा सड़क के किनारे लगे कई भवनों, अंडरब्रिज एवं बाउंड्रीवॉल की दीवारों पर भी जी-20 इंडिया के अलावा कलाकृतियां उकेरी गई हैं।
दो दिवसीय सम्मेलन 18 से
जी-20 का दो दिवसीय समिट 18 एवं 19 सितंबर को प्रस्तावित है। मुख्य सम्मेलन दिल्ली में होना है, वहीं इस समिट के लिए कुछ विदेशी डेलीगेट्स नवा रायपुर भी आएंगे। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार विदेशी मेहमानों के लिए ठहरने और बैठक की व्यवस्था नवा रायपुर के होटलों में की गई है। हालांकि अब तक डेलीगेट्स में किस-किस देश से कितने मेहमान आ रहे हैं, इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS