Haunted Railway Station: भारत का एक ऐसा स्टेशन जहां पर 42 सालों तक लटकता रहा ताला, नहीं रुकी एक भी ट्रेन

Haunted Railway Station: भारत का एक ऐसा स्टेशन जहां पर 42 सालों तक लटकता रहा ताला, नहीं रुकी एक भी ट्रेन
X
Haunted Railway Station: हम सभी बचपन में अपने नाना-नानी, दादा-दादी की कहानियों में भूतों का जिक्र जरूर सुनते थे। कभी-कभी तो पूरी कहानी भूतों पर हुआ करती थी, लेकिन उम्र के बढ़ते पड़ाव में हमने कई जगह पढ़ा और सुना कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होते, ये बस एक धारणा है। जिसे बच्चों को डराने के लिए बनाई गई थी, लेकिन आज कई ऐसी जगह हैं, जहां पर आज भी लोग जाने में डरते हैं।

Haunted Railway Station: दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां भूतों के होने के दावे किए जाते हैं। धरती पर ऐसी कई चीजें और जगह हैं, जहां आज भी ये रहस्य बना हुआ है। बहुत कोशिशों के बाद भी वहां के अनसुलझे रहस्य को सुलझाया नहीं जा सका।

जहां एक तरह कुछ लोग कहते हैं कि हमारे आस-पास सिर्फ पॉजीटिव और नेगेटिव एनर्जी पाई जाती है। जिसका नामकरण हम सभी अपने-अपने हिसाब से करते हैं। ऐसी रहस्यमई जगहों पर रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां पर भूतों का कब्जा है। इसी में एक रेलवे स्टेशन भी शामिल है। यह स्टेशन भारत में है। इस स्टेशन को भूतिया स्टेशन भी कहते हैं। भारत के इस स्टेशन पर आम लोग के साथ-साथ प्रशासन के लोग भी आने से डरते थे। जिस वजह से इस स्टेशन पर 42 सालों तक ताला लटका रहा। लोग इतना डरते थे कि किसी की हिम्मत नहीं होती थी स्टेशन पर आने की।

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन को सन् 1960 में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में खोला गया था। इस स्टेशन को खुलवाने के लिए संथाल की रानी श्रीमति लाचन कुमारी को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। स्टेशन खुलने के कुछ वर्षों तक स्टेशन अच्छे से चला, लेकिन लगभग 7 साल के बाद स्टेशन पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने भूत दिखने का दावा किया। जिसके कारण यहां पर ट्रेनों का रुकना बंद हो गया।

Also Read: बदलते मौसम के साथ बढ़ेगी घरेलू हिंसा, स्टडी में हुआ ये बड़ा खुलासा, जानें भारत का स्थान

उसके बाद बेगुनकोडोर पर नये स्टेशन मास्टर को भेजा गया, जो अपने परिवार के साथ रहने आया, लेकिन कुछ वक्त के बाद मास्टर सहित पूरा परिवार मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना के पीछे लोगों ने महिला भूत का हाथ बताया। हैरानी में डालने वाली बात यह है कि यह स्टेशन सबसे डरावने स्टेशन में से एक है। बदलते समय के साथ इस स्टेशन को साल 2009 में रेल मंत्री ममता बनर्जी के द्वारा खुलवाया गया।

Tags

Next Story