independence day speech 2023: अपनी स्पीच कुछ इस तरह बनाएं, लोग सुनकर हो जाएंगे मोहित

independence day speech 2023: अपनी स्पीच कुछ इस तरह बनाएं, लोग सुनकर हो जाएंगे मोहित
X
अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के लिए स्पीच तैयार कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस बार हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाएंगे। आपकी स्पीच कुछ ऐसी हो, जिसमें आजाद भारत के पूरे 76 साल की छवि महसूस की जा सके, क्योंकि यह दिन खुद में काफी विशेष है।

Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस, 2023 की तैयारी इस समय जोरों पर है। ऐसे में आपको भी यदि स्पीच देना है तो थोड़ा हटके इसकी तैयारी करें, ताकि लोग आपकी स्पीच सुनकर तुरंत मोहित हो जाएं। अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस के लिए स्पीच तैयार कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस बार हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाएंगे। आपकी स्पीच कुछ ऐसी हो, जिसमें आजाद भारत के पूरे 76 साल की छवि महसूस की जा सके। यह दिन खुद में काफी विशेष है तो अपने आर्टिकल को भी विशेष बनाने की कोशिश करें। इससे जुड़े कुछ टिप्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसे यदि आप अपनाएंगे तो यकीन मानिए आपका आर्टिकल सबसे आकर्षित बनेगा।

15 अगस्त के भाषण की शुरूआत कैसे करें

1. दर्शकों को अपनी बातों से आकर्षित करें

हो सकता है आपके दर्शक कुछ कार्यों में व्यस्त हो। ऐसे में आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि आप अपने दर्शकों को अपनी तरफ कैसे आकर्षित कर पाते हैं।

2. एंट्री हो दमदार

अंत की तुलना में भाषण का शुरूआती दौर ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आपके दर्शक आगे आपको सुनने में दिलचस्पी लेंगे या नहीं, यह पहले दौर में पता लग जाता है। इस चुनौती का यदि आप सामना करने में सफल हो गए तो फिर आपकी स्पीच कारगार साबित हो जाएगी। बोलते वक्त जोश और उत्साह के साथ बोलें, ताकि दर्शका को लगे कि अब कुछ खास होने को है।

3. अभ्यास है जरुरी

स्पीच तैयार हो जाने के बाद बोलने का अभ्यास करें। तकरीबन 5-6 बार अभ्यास जरुरी है। अपनी आवाज पर भी काम करें।

4. अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ें

सबसे पहला काम है, उन आर्टिकल को पढ़ना, जो आपसे पहले दूसरे लोगों ने लिखे हैं। अब आप इन आर्टिकल को कैसे खोजेंगे, तो यह बहुत ही आसान है। ये आर्टिकल आपको गूगल पर मिल जाएंगे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि जिस तरह से आप गूगल पर अच्छी स्पीच तलाश कर रहे हैं, वैसे ही हजारों लोग यह काम कर रहे होते हैं। ऐसे में अपनी स्पीच को उनसे अलग बनाना एक चुनौती भी है। लेकिन यकिन मानिए, यदि आप किताबों की सहायता लेते हैं तो आपकी स्पीच सचमुच काफी आकर्षित बनेगी।

5. पहले कुछ फिल्में भी देख लें

कुछ अच्छा लिखने और बोलने के लिए जरूरी है अच्छी फिल्में देखना। फिल्में देखें और आजादी के महत्व को समझें। जब आप यह समझ लेंगे कि हमारा देश कितनी जतन से आजाद हुआ है, तब आप एक अच्छी स्पीच तो क्या, पूरी की पूरी किताब भी लिख सकते हैं।

6. आसान तरीका क्या है

कई लोग चैट जीपीटी का प्रयोग कर अपना काम आसान बना रहें हैं। यह एक हद तक फायदेमंद हो सकता है, लेकिन आप जब अपनी अलग एक स्पीच बना रहे हैं तो फिर यह आपके काम नहीं आएगा। लेकिन हम चैट जीपीटी का जिक्र यहां इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कभी- कभी बिना किसी तैयारी के अचानक आपको स्पीच के लिए बोला जाए तो आपके लिए यह पहला और बढ़िया विकल्प हो सकता है। लेकिन यदि आपके पास समय है तो इसका प्रयोग कतई न करें, क्योंकि इससे मात्र कामचलाऊ भाषण ही तैयार किया जा सकता है।

7. भावनाओं के साथ काम करें, भावनाओं में बहे नहीं

जब आप स्पीच दे रहे हैं तो इस बात का खासा ध्यान रखें कि आपकी स्पीच उदासीन न हो। इसके लिए जरूरी है कि आर्टिकल लिखते वक्त आप भावनाओं के साथ चलें, लेकिन भावनाओं में बहने से बचें। उदाहरण के लिए, जब आप लिख रहे हो तो दोनों पक्षों की बात कहें कि अंग्रेजों ने क्या किया। साथ ही यह भी बताएं कि भारतीय लोगों ने उनकी बात हर दफा मानी, जिस वजह से भारत उनका गुलाम बना। इसके बाद अंत में लिखें कि कैसे हमारा देश आजाद हुआ। आप किसी एक की लगातार बड़ाई या बुराई करने से बचें। जो सच है, उस पर फैक्ट देकर अपनी बात कहें।

8. व्यक्तिगत विचारों को न करें शामिल

हो सकता है कई लोगों की तरह आप शायद महात्मा गांधी को पसंद न करते हो, लेकिन उनकी भूमिका के बारे में जानने से खुद को दरकिनार न करें। सदैव ध्यान रखें कि आपके व्यक्तिगत विचारों का असर कहीं आर्टिकल की सुंदरता को तो नहीं बिगाड़ रहा।

9. कलम से लिखें, भावनाएं शब्दों में छा जाएंगी

आजकल के आधुनिक युग में यह बात थोड़ी अटपटी लगेगी, लेकिन कलम से लिखें। आप सोचिए कि प्राचीन काल में कबीरदास और तुलसीदास मात्र कलम की सहायता से लिखते थे। लेकिन आजकल उनके जैसा कोई लिख नहीं पाता। अगर आपको अच्छा लेखक बनना है तो पहले उनकी कुछ खास आदतों के बारे में जानें।

10. अपने वाक्यों को कोरिलेट करें

आप जो बोल रहे है, ध्यान रखें कि उसका क्रम टूटे नहीं। ऐसा होने पर श्रोता का सुनने का लय भटक सकता है। अतः इस बात का खासा ध्यान रखें कि अपने शब्दों को अच्छी तरह सजाएं। ध्यान रखें, प्रत्येक शब्द आपस में कोरिलेट कर रहे हों।

इसे भी पढ़ें:- Lokmanya Tilak Award: जानिए पीएम मोदी को क्यों मिला लोकमान्य तिलक पुरस्कार

11. अपनी बोली पर भी दें ध्यान

लिखने से ज्यादा जरूरी है कि आप उस स्पीच को प्रस्तुत अच्छे तरीके से करें। आपकी आवाज बुलंद हो और बोलते वक्त अपनी भावनाओं को शब्दों में बांधने की कोशिश करें। यह एक ऐसा अंतिम तरीका है, जिससे आपकी कुछ गलतियां कम हो जाती हैं। अगर लय अच्छा रहा तो सुनने का मजा भी किरकिरा नहीं होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन ट्रिक्स को अपनाकर आप भी अपनी अच्छा स्पीच तैयार कर पाएंगे।

Tags

Next Story