Knowledge News: भारतीय ट्रांसपोर्ट सेक्टर की धड़कन है रेलवे, ये हैं देश के सबसे बड़े और छोटे प्लेटफॉर्म

Knowledge News: भारतीय ट्रांसपोर्ट सेक्टर की धड़कन है रेलवे, ये हैं देश के सबसे बड़े और छोटे प्लेटफॉर्म
X
भारतीय रेलवे (Indian Railways) भारत सरकार के स्वामित्व वाले हमारे देश के सबसे बड़े संस्थानों में से एक है। यह भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर (Indian Transport Sector) का एक मेन हिस्सा है। भारतीय रेलवे देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के दिल की धड़कन है, जिसके सिर्फ एक दिन रुक जाने से सबकुछ ठप्प हो सकता है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) भारत सरकार के स्वामित्व वाले हमारे देश के सबसे बड़े संस्थानों में से एक है। यह भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर (Indian Transport Sector) का एक मेन हिस्सा है। रेलवे न केवल देश की बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करने में बल्कि बिखरे हुए क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने और देश की राष्ट्रीय अखंडता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश में कोई इमरजेंसी की स्थिती में भारतीय रेल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने में आगे रहता है। देश के इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चरल सेक्टर में प्रगति की तेजी ने रेलवे की डिमांड को और भी तेज कर दिया है।

कितना बड़ा है भारतीय रेलवे नेटवर्क (Indian Railway Network)

भारतीय रेलवे देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के दिल की धड़कन है, जिसके सिर्फ एक दिन रुक जाने से सबकुछ ठप्प हो सकता है। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) के कारण देश में लगे पहले लॉकडाउन में जब पैसंजर ट्रेन को बंद कर दिया था। तब हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए दर-दर भटक रहे थे। भारतीय रेलवे में करीबन 12.54 लाख कर्मचारी काम करते हैं और इसे देश की आठवीं सबसे बड़ी बिजनेस यूनिट बनाते हैं। यह 31 दिसंबर 2021 तक 126,511 किमी (78,610 मील) की कुल लंबाई के साथ आकार के हिसाब से दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क को मैनेज करता है। भारतीय रेलवे के जरिए रोजाना 231 लाख लोग यात्रा करते हैं और हर रोज करीबन 33 लाख टन माल इधर से उधर भेजा जाता है। भारतीय रेलवे में 12,147 लोकोमोटिव, 74,003 यात्री कोच और 289,185 वैगन हैं और कुल 13,523 ट्रेनें प्रतिदिन 8,702 यात्री ट्रेनों के साथ चलती हैं। भारतीय रेलवे में 300 रेलवे यार्ड, 2,300 माल ढोने वाले और 700 मरम्मत केंद्र हैं।

देश का सबसे बड़ा और छोटा प्लेटफॉर्म (Longest and Shortest Railway Platform)

भारतीय रेलवे को 18 जोनों में बांटा गया है, जिसे हेड जनरल मैनेजर करते हैं। इन 18 जोन को 71 परिचालन मंडलों में विभाजित किया गया है, जिनका दारोमदार मंडल रेल प्रबंधकों पर है। भारतीय रेलवे नेटवर्क में कुल 7,325 रेलवे स्टेशन हैं। इन 7,325 रेलवे स्टेशन में कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station) को मार्च साल 2021 में दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म घोषित किया गया है। हुबली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की लंबाई 1,505 मीटर है, और चौड़ाई 10 मीटर है।

जहां कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है वहीं भारत के ओडिशा राज्य का आईबी रेलवे स्टेशन (Ib Railway Station) देश का सबसे छोटा रेलवे प्लेटफॉर्म है। इसकी लंबाई मात्र 207 मी है। इस रेलवे स्टेशन का नाम इसके पास बहने वाली नदी आईबी पर रखा गया है। आईबी रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। यह 1900 में हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया।

Tags

Next Story