Knowledge: AC चलाने के बाद क्यों निकलता है पानी, ये रही वजह

Knowledge: AC चलाने के बाद क्यों निकलता है पानी, ये रही वजह
X
Knowledge: पहले लोग गर्मी के मौसम में पेड़ केे नीचे बैठकर गर्मी से निजात पा लिया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ लोग गर्मी से निजात के लिए पंखा, कूलर और ज्यादा गर्मी लगने पर एसी का यूज करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि एसी में पानी कहां से आता है। जानिए वजह.....

Knowledge: आज के समय की गर्मी में कूलर, पंखा सब फेल हो जाते हैं। बस मन करता है कि एसी के आगे बैठ जाएं। क्योंकि एसी गर्मी को झट से दूर कर देता है और पूरे कमरे को ठंडा कर देता है। जब हम सभी लोग एसी चलाते है तो एसी में से पानी निकलता है। लेकिन कभी-कभी बाल्टी भर के एसी से पानी निकालता है। ऐसा देखा भी होगा आपने लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा होता क्यों है, क्योंकि एसी में तो पानी का यूज होता नहीं है। जानिए एसी में पानी का प्रोसेस और किस समय ज्यादा पानी निकलता है।

एसी कैसे करता है कूलिंग

एसी रेफ्रिजरेशन(refrigeration) का काम करता है और एसी कंडेसनर(condenser) से ठंडी हवा निकलती है। एसी(AC) में एक गर्म और एक ठंडी कॉइल लगी होती है। जिससे वाष्पीकरण और घुलनशील का प्रोसेस चलता रहता है। जिसकी वजह से कॉइल्स (coil) ठंडी रहती है और हवा ठंडी बनी रहती है जिसकी वजह से रूम ठंडा हो जाता है।

कहां से आता है एसी में पानी

जब हम एसी चलाते है तो कॉइल के जरिए ठंडी हवा बाहर आती है। रूम में उपस्थित नमी को खींचने के बाद लेता है इसके चारों ओर धीरे-धीरे पानी आने लग जाता है। एसी जैसे- जैसे रूम को ठंडा करती है वैसे- वैसे रूम की नमी खत्म होने लगती है। जब गर्म हवा ठंडे कॉइल के करीब आती है तो आसपास में पानी एकत्र होने लगता है। जब हवा की नमी पानी में बदल जाती है तो पानी एसी से बाहर निकलने लगता है।

Also Read: आसमान में बादल कैसे बदलते हैं अपना आकार, जानिए इसके पीछे की वजह

जब हमारे आस-पास के वातावरण में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है तो उस समय हवा में अधिक मात्रा में नमी पाई जाती है। यहीं वजह होती है जब एसी से ज्यादा पानी निकलता है। लेकिन जब मौसम में अधिक गर्मी होती है तो पानी कम निकलता है, लेकिन जब बारिश का समय होता है तो नमी ज्यादा होने के कारण पानी ज्यादा निकलता है।

Tags

Next Story