Cloud Seeding: जब चाहें तब बरसेगा मेघा, जानें इस नई तकनीकी के बारे में कैसे आएगी काम

Cloud Seeding: बीते कुछ दिन पहले कानपुर में एक ऐसी बरसात कराई गई, जिसके बारे में आपने अभी तक कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, ये प्राकृतिक बारिश नहीं थी, बल्कि आईआईटी कानपुर के रिसर्चर ने आर्टिफिशियल तरीके से बारिश को तैयार किया था। यह इन्वेंशन इतना अलग है कि इसका उपयोग कर देश के किसी भी कोने में आर्टिफिशियल रेन कराई जा सकती है।
कैसे हुई आर्टिफिशियल रेन
आर्टिफिशियल रेन के इस प्रोसेस को यूज कर रेन कराया जाना क्लाउड सीडिंग कहलाता है। इस प्रोसेस से आप आर्टिफिशियल तरीके से कहीं पर भी बारिश करा सकते हो। इस एक्सपेरिमेंट को सफल बनाने में कानपुर आईआईटी को 6 साल का समय लगा। यह प्रोजेक्ट प्रो. मणींद्र अग्रवाल के अंडर में पूरा हुआ। यह एक्सपेरिमेंट पूरा होने के साथ सफल भी हुआ। जिसके बाद इस पर शोध कर रहे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जानें क्या होती हैं क्लाउड सीडिंग
क्लाउड सीडिंग एक ऐसी विधि है जिसकी मदद से हम कभी भी कहीं पर भी बारिश करा सकते हैं। हम कुछ इस तरीके से समझ सकते हैं कि अभी तक, जो भी बारिश होती थी वह मौसम के बदलने बादल की वजह से होती थी। आसमान में जब काले बादल आ जाते थे, अचानक बिजली कड़कती थी तब बारिश होती थी। क्लाउड सीडिंग की सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी मदद से इंसान को अब सूखे जैसी समस्या से आसानी से छुटकारा मिल सकेगा।
किस प्रकार की जाती है क्लाउड सीडिंग
क्लाउड सीडिंग करने के समय बादलों में विमान के सहारे ढेर सारे क्लाउड सीड बिखेर दिए जाते हैं, जिसके कारण आसमान में बादल भर जाते हैं और फिर कुछ समय के बाद बारिश होने लगती है। यह कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल।
कैसे बनाए जाते हैं क्लाउड सीड
हमने सारी बातें तो कर ली, लेकिन यह नहीं बताया कि क्लाउड सीडिंग आखिर बनता कैसे है। क्लाउड सीड्स को बनाना आसान नहीं है। क्लाउड सीड्स को साइंटिफिक तरीके से लैब में बनाया जाता है।
Also Read: क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रीज में शराब क्यों नहीं जमती, जानिए वजह
क्लाउड सीड्स के लिए सबसे पहले इसमें सूखी बर्फ, नमक, सिल्वर आयोडाइड समेत कई और तरह के केमिकल मिलाकर तैयार किए जाते हैं। तैयार करने के बाद एयरक्राफ्ट के जरिए आसमान में फैला दिया जाता है। भारत से पहले भी यह प्रयोग यूएई और चीन में हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS