Expensive Pillow: दुनिया का सबसे महंगा तकिया, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Expensive Pillow: दुनिया का सबसे महंगा तकिया, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
X
Expensive Pillow: सुकून वाली नींद के लिए अच्छा सा बिस्तर चाहिए। अब बिस्तर लगाने के लिए, तो कुछ चीजें चाहिए जैसे गद्दा, चादर, तकिया। ज्यादातर लोगों को बिना तकिया के नींद नहीं आती। आप सोच रहे होंगे कि ये तो सब को पता है खास क्या है इसमें। तो हम आपको दुनिया के सबसे महंगी तकिया के बारे में बताते हैं, जिसे कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे।

Expensive Pillow: नींद के लिए चारपाई गद्दा,चादर के साथ मुलायम तकिया भी साथ हो तो क्या बात है। आप सोच रहे होंगे कि तकिये को लेकर इतनी बात क्यों, तो रुकिए हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे तकिये के बारे में जिसे आपने कभी सोचा नहीं होगा। आप जो तकिया लगाते हैं उसकी कीमत क्या होगी। 200 रुपये, 500 रुपये या हजार रुपये बस ना या इससे ज्यादा, लेकिन हम जिस तकिये की बात करने जा रहे हैं, उसकी कीमत 10 हजार,15 हजार नहीं, बल्कि 57 हजार डॉलर है, यानी की 45 लाख रुपये। जी, हां 45 लाख रुपये।

तकिये की खासियत

आपके दिमाग में ये बात आ रही होगी कि इतना महंगा तकिया ऐसी क्या खास बात है, तो मैं आपको बता दें कि इस तकिये की खासियत जान आप सोच में पड़ जाएंगे। दुनिया का सबसे महंगा तकिया नीदरलैंड में तैयार किया गया। इस तकिये को फिजियोथेरेपिस्ट थिज्स वैंडर हिल्स्ट ने डिजाइन किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेलरमेड पिलो (Tailormade Pillow) को दुनिया का सबसे विशिष्ट और उन्नत तकिया माना गया है। इस तकिये को मिस्र के कपास और शहतूत रेशम से बनाया गया है और गैर विषैले डच मेमोरी फोम से भरा है। इस खास तरह के तकिए को बनाने में 15 साल लगे हैं। यह तकिया में 24 कैरेट सोना, हीरा और नीलम से जड़ा हुआ है।

इसके अलावा, तकिए के अंदर रुई भरने के लिए कपास रोबोट मिलिंग मशीन का उपयोग किया गया है। तकिए के ऊपर चमकदार कपड़े का कवर चढ़ा हुआ है। जो इंसान को सुरक्षित और स्वस्थ नींद प्रदान करता है। इस खास तरह के तकिये को एक ब्रांडेड बॉक्स में पैक किया जाता है।

Also Read: कहीं सांपों का राज तो कहीं का पानी लाल, ये हैं दुनिया की रहस्यमयी जगह

फिजियोथेरेपिस्ट थिज्स का दावा है कि यह तकिया अनिद्रा से पीड़ित लोगों को आराम से सोने में मदद करता है। टेलरमेड पिलो की आधिकारिक वेबसाइट ने बताया कि यह तकिया हर एक कस्टमर के लिए कस्टम-मेड है। तकिये को तैयार करने से पहले 3डी स्कैनर का यूज कर व्यक्ति के कंधों, सिर और गर्दन के परफेक्ट साइज को सावधानी से नापा जाता है।

Tags

Next Story