Knowledge: जानें पानी की टंकी में लाइन बने होने के पीछे साइंस या फैशन

Knowledge: छतों के ऊपर रखी जाने वाली पानी की टंकी को आपने कई बार देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ये टंकी सीधी क्यों नहीं होती है। उसके अलावा टंकी में जो लाइन बनी होती है, उसकी वजह क्या है। अगर नहीं तो हम आपको समझाते हैं कि पानी की टंकी में लाइन क्यों बनी होती हैं। टंकी में लाइन डिजाइन का हिस्सा होता है। ये डिजाइन कुछ सोच समझकर बनाई जाती है और डिजाइन के हिसाब से पानी को सेफ रखने में मदद मिलती है। पानी के टैंक में बनाई गई ये लाइनें मजबूती देने का कार्य करती हैं और हर मौसम में टैंक को टिकाऊ बनाने का काम करती है।
गर्मी में फैलने से रोकती
अक्सर गर्मी के मौसम में प्लास्टिक को खतरा होता है। गर्मी में टंकी के फैलने का खतरा रहता है। ये लाइनें टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं और फैलने से रोकती है। दरअसल, जहां-जहां ये लाइनें बनाई जाती हैं उन जगहों की खास बात ये होती है कि वो उस जगह से मजबूत रहती हैं। मजबूत रहने की वजह से प्लास्टिक का टैंक फैलकर आगे नहीं बढ़ता है।
प्रेशर को रोकने में मदद
जब आप टंकी को हाथ लगाएंगे तो आपको पता चलेगा कि जहां ये लाइनें हैं, वहां टंकी की मजबूती ज्यादा समझ आएगी। इससे इन्हें पानी के प्रेशर को झेलने में मदद मिलती है। ये एक तरह से क्रिएशन में सपोर्ट का काम करती है। यही कारण है कि कंपनियां प्लास्टिक की टंकियां बनाते वक्त इनका इस्तेमाल करती हैं।
Also Read: Cyclone Biparjoy Live: गुजरात में 8,000 लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, शाह करेंगे अहम बैठक
अगर प्लास्टिक की टंकियों में ये लाइनें नहीं रहेंगी, तो स्ट्रक्चर पूरी तरह से प्लेन रहेगा। और इसके फूलने, फूटने का खतरा बना रहेगा। क्योंकि प्लास्टिक तेज प्रेशर को सहन नहीं कर पाता है। इस प्रकार की खास डिजाइन से इन्हें मजबूती मिलती है और टंकी लंबे समय तक चलती रहती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS