Knowledge: दुनिया की ऐसी जगह जहां फोन ले जाना बैन, पकड़े जाने पर होगी 5 साल की सजा

Knowledge: दुनिया की ऐसी जगह जहां फोन ले जाना बैन, पकड़े जाने पर होगी 5 साल की सजा
X
Knowledge: बदलते दौर में फोन एक सदस्य की तरह हो गया है। इंसान कहीं भी घूमने जाता है तो फोन को अपने साथ ले जाता है ताकि वह उस जगह पर जाकर फोटो, वीडियो निकाल सके। लेकिन, अगर आप से यह कह दिया जाए कि आपको फोन लेकर नहीं जाना तो शायद आप ऐसी जगह जाने से मना कर देंगे। जानिए ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में जहां पर फोन ले जाना मना है।

Knowledge: हम सभी लोग जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो वहां की सुंदरता और यादों को कैमरे में कैद करना चाहते हैं। दुनिया भर में बहुत कम ही लोग ऐसी जगह जाना चाहते हैं , जहां पर फोन ले जाना मना है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको पांच साल तक की सजा भी हो सकती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि प्रशासन की ओर से इस तरह के नियम बनाएं है। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर फोन ले जाने पर बैन है।

1- सिस्टिन चैपल (Sistine Chapel)

सिस्टिन चैपल, इटली का सबसे पवित्र पूजा स्थलों में से एक है। इस मंदिर के अन्दर फोन ले जाना वर्जित है। इस मंंदिर के छत पर ऐसी डिजाइन बनी है। जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है। इसकी छत को बनाने में चार साल का समय लगा है।

2- तमिलनाडु के मंदिर (Tamil Nadu Temples)

​दक्षिण भारत, तमिलनाडु राज्य के मंदिर में फोन ले जाना वर्जित है। सन् 2022 में तमिलनाडु की सरकार ने मंदिरों की 'शुद्धता और पवित्रता' को बनाए रखने के लिए इस नियम लागू किया। तमिलनाडु के ऐसे मंदिर जहां पर फोन पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन मंदिरों में मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर, गुरुवयूर के श्रीकृष्ण मंदिर और श्री वेंकटेश्वर मंदिर शामिल है, जिनमें आप फोन नहीं ले जा सकते हैं।

Also Read: गलती से बन गई थी Coca- Cola, वैज्ञानिक बना रहे थे ये दवा

3- याला नेशनल पार्क (Yala National Park)

याला नेशनल पार्क श्रीलंका का फेमस उद्यान है। इस उद्यान में जाते समय फोन को लेकर अंदर न जाएं। फोन को बैन करने के पीछे जानवरों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा था। यह नियम 2015 में जंगल के जानवरों को बचाने के लिए बनाए गए।

​​4- एलीट आइलैंड्स रिसॉर्ट्स(Elite Islands Resorts)

एलीट आइलैंड्स रिसॉर्ट्स यह कैरेबियन समुद्र तट​ के पास है। यहां पर सन् 2012 में फोन को बैन करने का नियम बनाया गया। और समुद्र के तटों पर साइन बोर्ड लगाया गया है। इसके साथ ही पर्यटक के चेक इन करते समय सबसे पहले इस रुल के बताया जाता है। उसके बाद उन्हें घूमने की परमिशन दी जाती है।

Tags

Next Story