Knowledge: अमेरिका ने की भारत के घड़ियालों और मगरमच्छों की डिमांड, वजह चौंकाने वाली

Knowledge: दुनिया के शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका (America) ने भारत (India) से ऐसी डिमांड कर दी है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, अमेरिका की मांग है कि भारत अपने यहां से मगरमच्छों और घड़ियालों (Crocodiles and Alligators) को यूएस निर्यात कर दें। अब आपके जहन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या अमेरिका में मगरमच्छ और घड़ियाल नहीं हैं, जिसके चलते उसे यह डिमांड करनी पड़ी है। तो बता दें कि अमेरिका में मगरमच्छों और घड़ियालों की प्रजाति संकट में है। ऐसे में यूएस को लगता है कि अगर इन्हें नहीं मंगाया गया तो यह पूरी प्रजाति खत्म हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया में भी धीरे-धीरे जलीय जीव व पक्षियों का अस्तित्व विलुप्ति की कगार पर है। धरती पर पाए जाने वाले जीव की कुछ प्रजातियां तो पूर्ण रुप से विलुप्त हो गई हैं और बची प्रजातियां समाप्ति की ओर बढ़ रही हैं। अगर समाप्त हो रहे जीवों को नहीं बचाया गया तो एक समय ऐसा आएगा, जब समस्त धरती से जीवों का अंत हो जाएगा, जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है। इसलिए सरकार समाप्ति की ओर बढ़ रहे जीवों को बचाने के लिए जीव संरक्षण अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में अमेरिका के सबसे बड़े सरीसृप बैंक (reptile sanctuary in us) की तरफ से भारत के फेडरल गवर्नमेंट से आवेदन किया गया है कि वे छह घड़ियाल और छह क्रोकोडाइल उन्हें प्रदान करें। रेप्टाइल बैंक ने आवेदन के माध्यम से बताया कि वे इस प्रजाति को खत्म नहीं होने देना चाहते हैं। इसी वजह से वे इन जीवों को इंपोर्ट करना चाहते हैं।
तमिलनाडु राज्य से इन प्रजातियों की मांग
फेडरल गवर्नमेंट ने एंडेंजर्ड स्पीशीज एक्ट (Endangered Species Act) की नोटिफिकेशन के हिसाब से फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसाइटी (Phoenix Herpetological Society) ने तीन नर( Male) और तीन मादा (Female) घड़ियाल (गेवियलिस गैंगेटिकस) और उतने ही मगरमच्छ (क्रोकोडायलस पलुस्ट्रिस किम्बुला और क्रोकोडायलस पलुस्ट्रिस पलुस्ट्रिस) को इंपोर्ट करने की मांग की है। इन जीवों के लिए अमेरिका के रेप्टाइल बैंक ने यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस (US Fish and Wildlife Service) से अनुमित के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिया है।
Also Read: ये है दुनिया का सबसे महंगा देश, एक रात का किराया 25 हजार रुपये
आम लोगों से मांगी गई राय
फीनिक्स हर्पेटोलॉजिकल सोसायटी (Phoenix Herpetological Society) ने लोगों को इसके पीछे के मुख्य वजह को बताते हुए कहा कि इन जीवों को इंपोर्ट करने के पीछे इनकी प्रजातियों के अस्तित्व को बचाना है ताकि भविष्य में ये जीव विलुप्त न हो इन जीव को। फेडरल गवर्नमेंट किसी भी प्रकार का डिसीजन लेने से पहले लोगों से सलाह चाहती है। इसके लिए उन्हें 16 अगस्त तक का समय दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS