Knowledge News : आखिर कैसे पड़ा शराब की दुकान का नाम ठेका, नहीं जानते होंगे इसके पीछे की वजह

ठेका (theka)... यह एक ऐसा शब्द है, जिसे हर किसी ने सुना होगा। आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इस शब्द से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वैसे तो इस एक शब्द के बहुत सारे मतलब हैं। जैसे ही अगर किसी को ठेका शब्द सुनाई देता है, तो उसके दिमाग में सबसे पहले शराब की दुकान की तस्वीर आती है। वहीं, बहुत से लोगों के लिए ठेका यानी संविदा (Contract) होता है। इस तरह से इसके और भी बहुत सारे अलग-अलग मतलब हैं। लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि ठेका शब्द का सही मायना आखिर क्या है। अगर नहीं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि ठेका शब्द कहां से आया और इसका मतलब क्या है। इसके साथ ही, हम इसमें यह भी जानेंगे कि क्यों ठेका सुनते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में शराब की दुकान आती है।
क्या है ठेका शब्द का सही मतलब
बता दें कि ठेका शब्द का सही मतलब सहारा या फिर समर्थन होता है। अब इसे हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं जैसे शराब की बिक्री में सरकार का समर्थन या फिर सहारा होता है मतलब ठेका, किसी निर्माण के कार्य में निर्माता को सहारा देना मतलब ठेका लेना, किसी के ठहरने के अस्थाई स्थान को भी ठेका या फिर ठिकाना भी कहा जाता है। यहां तक कि भारतीय शास्त्रीय संगीत में तबला वादन में या फिर कव्वाली में सहारा देने वाली ताल को भी ठेका कहा जाता है।
कहां से आया है ठेका शब्द
अब हम आपको ये बताते हैं कि ठेका शब्द आखिर आया कहां से है। ठेका शब्द को मूल रूप से भारतीय शास्त्रीय संगीत से लिया गया है। इसका इस्तेमाल सबसे पहले तबला वादन में किया गया था, जिसका मतलब था मुख्य संगीत का समर्थन करना या उसको सहारा देना। बाद में फिर संगीत में अन्य स्थानों पर भी ठेका वर्ड का इस्तेमाल होने लगा। लेकिन, आज भी ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि ठेका का मतलब शराब की दुकान होता है।
शराब की दुकान का नाम कैसे पड़ा ठेका
दरअसल इसके लिए सारा श्रेय सरकार को दिया जाना चाहिए। सरकार ने एक नियम बनाया कि शराब की सभी दुकान के बोर्ड पर ठेका के बारे में उसकी वैधता सहित सारी जानकारी साफ अक्षरों में लिखी होनी चाहिए। इसलिए शराब की दुकान के मालिक निर्देशों के अनुसार बोर्ड पर ठेका और उससे जुड़ी जानकारी लिखते हैं। अब कोई भी अपनी शराब की दुकान का नाम अपने बच्चों या पूर्वजों के नाम पर तो रखेगा नहीं। इसलिए ठेकेदार अपना नाम भी छुपाकर रखते हैं। यही वजह है कि शराब की दुकानों पर बड़े अक्षरों में लिखा होता है ठेका देसी या अंग्रेजी शराब। साथ ही, उसके नीचे लाइसेंस नंबर और वैधता भी लिखी होती है। बस इसलिए शराब की दुकान का नाम 'ठेका' लोकप्रिय हो गया। यही कारण है कि कोई भी कोई इस शब्द को सुनता है तो लोगों को सबसे पहले शराब की दुकान ही याद आती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS