Knowledge News : आखिर कैसे काम करती है फोन की टच स्क्रीन, जानिए इसके पीछे का साइंस

Knowledge News : आखिर कैसे काम करती है फोन की टच स्क्रीन, जानिए इसके पीछे का साइंस
X
क्या आप जानते हैं कि फोन की टच स्क्रीन कैसे काम करती है, अगर नहीं तो पढ़िए हमारा नॉलेज का ये आर्टिकल।

आज के समय में आपको छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक के पास टच स्क्रीन वाला मोबाइल (Touch Screen Mobile) फोन देखने को मिल जाएगा। हर कोई अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए टच स्क्रीन वाला फोन चलाता नजर आता है। फिर चाहें किसी को स्कूल की ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी हो, ऑफिस का काम करना हो, सब कुछ इस टच स्क्रीन वाले फोन से आसानी से हो जाता है। क्या आपने कभी फोन को चलाते हुए सोचा है कि आखिर टच स्क्रीन फोन काम कैसे करता है। कैसे हमारी उंगलियां इसे कंट्रोल करती हैं। हो सकता है कि बहुत से लोगों के जहन में यह सवाल आया हो, लेकिन बहुत कम लोग इसका जवाब जानते होंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ये टच स्क्रीन (Touch Screen) कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या हैं।

दरअसल, टच स्क्रीन एक इलेक्ट्रॉनिक विजुअल डिस्प्ले होता है। इस पर हम अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके या फिर सिर्फ इसे टच करके कंट्रोल कर सकते हैं। हर टच स्क्रीन मोबाइल फोन की स्क्रीन के नीचे एक Electrically Conductive Layer मौजूद होती है। जब हम स्क्रीन को टच करते हैं तो डिस्प्ले थोड़ा बेंड होता है और इससे टच स्क्रीन को काम करने में मदद मिलती है। हम जैसे ही स्क्रीन पर उंगलियों से टच करते हैं, वैसे ही स्क्रीन के नीचे Electric Current में एक बदलाव होता है और फिर इससे पता चलता है कि फोन पर कहां टच किया गया है। ये जानकारी प्रोसेसिंग के साथ कंट्रोलर को भेज देता है। यह सारा प्रोसेस इतनी तेजी से काम करता है कि जैसे ही हम स्क्रीन को टच करते हैं वो तुरंत उसको रिस्पोंड कर देता है।

ये है टच स्क्रीन का फायदा

टच स्क्रीन मोबाइल का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। इसमें किसी बटन की जरूरत नहीं होती। इसलिए इसे छोटे बच्चे से लेकर बूढ़ा इंसान भी आसानी से चला सकता है। टच स्क्रीन वाले फोन पर बटन ना होने की वजह से स्क्रीन की साइज भी बड़ा नजर आता है। इसके आलावा इन टच स्क्रीन फोन में आप अपनी उंगली के प्रिंट का पासवर्ड लगा सकते हैं। इससे यह फायदा होगा कि कोई दूसरा इंसान आपकी इजाजत के बिना आपको फोन नहीं खोल पाएगा।

Tags

Next Story