Knowledge News : जानिए मेल-एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेन में अंतर, कितनी स्पीड में चलने वाली ट्रेन कहलाती है सुपरफास्ट

हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। इससे हर दिन न जाने कितने करोड़ों लोग सफर करते हैं। अन्य परिवहन के मामले में ट्रेन का सफर काफी आसान माना जाता है। साथ ही यह काफी आरामदायक भी होता है। यही वजह है कि भारतीय रेलवे को इंडिया की लाइफलाइन भी कहा जाता है। यह तो आप अच्छे से जानते होंगे कि ट्रेन अंग्रेजों की देन है। परन्तु समय-समय पर इसमें बहुत से सुधार किए गए।
जैसे ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया गया, कई तरह के नए इंजन लाए गए। रेलवे पटरियों को दुरुस्त किया गया और इसके साथ ही यात्रियों की सुख सुविधाओं का भी खास ख्याल रखने के लिए ट्रेन के कोच को बेहतर बनाया गया। बदलते वक्त के साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुफरफास्ट, एक्सप्रेस और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई। परन्तु क्या आप यह जानते हैं कि इनके बीच अंतर क्या होता है और ये ट्रेनें कितनी रफ्तार में चलती हैं। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
कितनी स्पीड में चलने वाली ट्रेन होती है सुपरफास्ट
भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, अगर किसी ट्रेन की अप और डाउन दोनों दिशाओं की गति बड़ी लाइन पर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा, वहीं छोटी लाइन पर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है तो उस ट्रेन को सुपरफास्ट ट्रेन माना जाएगा। इसका मतलब यह है कि उस ट्रेन पर सुपरफास्ट सर चार्ज लगाया जाएगा। इसके अलावा ऐसी कई सुपरफास्ट ट्रेनें हैं जो 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से भी चलती हैं। इन ट्रेनों की खासियत यह होती है कि इनमें स्टॉपेज बहद कम होते हैं। यानी ये सिर्फ एक या दो स्टेशनों पर ही रुकती हैं।
किसे कहते हैं Express Train
इंडिया में एक्सप्रेस ट्रेन सेमी प्रायोरिटी वाली रेल सेवा है। इन एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड मेल-ट्रेन से ज्यादा होती है और सुपरफास्टट ट्रेन से कम होती है। एक्सप्रेस ट्रेन मेल ट्रेन की तरह जगह-जगह और हॉल्ट यानि पड़ाव नहीं करती। एक्सप्रेस ट्रेन का नाम आपको ज्यादातर किसी शहर, जगह या किसी व्यक्ति के नाम से ही देखने को मिलेगा। एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच लगे होते हैं।
किसे कहते हैं Mail-Express Train
एक सीमित प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस ट्रेन कहा जाता है। इन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की मदद से प्रमुख शहरों के साथ लंबी दूरी को कवर किया जाता है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड सुपरफास्ट ट्रेन से कम होती है। यह ट्रेन करीब 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। यह ट्रेन जगह-जगह रुकती है। ज्यादातर मेल-एक्सप्रेस का नंबर आपको 123... से शुरू होते हुए देखने को मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS