Knowledge News : आखिर क्यों टूथपेस्ट ट्यूब के नीचे बनी होती है ये रंगीन पट्टियां, जानिए क्या होता है इसका मतलब

Knowledge News : आखिर क्यों टूथपेस्ट ट्यूब के नीचे बनी होती है ये रंगीन पट्टियां, जानिए क्या होता है इसका मतलब
X
क्या आप जानते हैं कि टूथपेस्ट के नीचे वाली साइड पर एक कलर बार दिया होता है। उसका मतलब क्या होता है, अगर नहीं तो पढ़िए हमारा ये आर्टिकल।

हर रोज सुबह उठकर हमारा जो सबसे पहला काम होता है, वो ब्रश करने का होता है। ब्रश करते समय अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि टूथपेस्ट (Toothpaste) के नीचे वाली साइड पर एक कलर बार दिया होता है। हर अलग-अलग टूथपेस्ट की ट्यूब पर ये रंग अलग-अलग कलर बार में दिया होता है। क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर ये कलर बार क्यों दिया होता है। वहीं इन कलर बार का मतलब क्या होता है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी रोचक बातें।

सोशल मीडिया पर दी गई है ये जानकारी

अगर आपने कभी सोशल मीडिया (social media) चलाते समय ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि कई साइट्स को ये दावा करते हैं कि टूथपेस्ट के पीछे बने ये लाल, हरे, काले और नीले कलर का मतलब टूथपेस्ट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से होता है। सोशल मीडिया के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि पेस्ट पर बने हरे कलर के निशान का मतलब ये है कि टूथपेस्ट पूरी तरह से प्राकृतिक है। वहीं नीले कलर का मतलब इसमें प्राकृतिक अवयवों और दवा का मिश्रण है। लाल निशान का मतलब है इसमें प्राकृतिक तत्व और रासायनिक तत्व शामिल हैं। काले निशान का मतलब है कि इसमें सभी रासायनिक तत्व शामिल हैं। चलिए अब जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है।

क्या होता है असली मतलब

हम आपको बता दें कि ओरल हेल्थ केयर कंपनी कोलगेट ने अपनी वेबसाइट पर इस दावे का खंडन करते हुए इन बार कोड्स का असली मतलब के बारे में बताया है। कोलगेट का कहना है कि टूथपेस्ट पर बनी इन रंग-बिरंगी पट्टियों का उसमें पड़ने वाली सामग्री से कोई लेना देना नहीं है। इन रंगीन कोड्स का कारण टूथपेस्ट ट्यूब बनाने के तरीके से जुड़ा हुआ है। अगर कोलगेट की मानें तो टूथपेस्ट के यह रंग ट्यूब बनाने वाली मशीनों में लगे लाइट सेंसर को यह संकेत देता है कि ट्यूब किस प्रकार की और फिर इसे किस आकार की बनानी है। वहीं इन ट्यूब को कहां से काट कर सील करना है।

Tags

Next Story