Knowledge News : आखिर क्यों मॉल्स और बड़े-बड़े स्टोर में अंदर घुसते ही लगती है तेज हवा, जानिए वजह

आप में से कई लोग बहुत बार मॉल्स (Malls) या फिर बड़े-बड़े स्टोर्स के अंदर तो गए ही होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है, कि मॉल्स या इन बड़े-बड़े स्टोर्स में एंट्री गेट पर ही बहुत तेज हवा का अहसास होता है। गर्मी के मौसम में जब आप बाहर से इन मॉल्स के अंदर जाते हैं, तो एंट्री करते ही यहां की तेज हवा लोगों को बहुत राहत देती है। आखिर ऐसा होता क्यों है, क्योंकि AC तो स्टोर के अंदर लगे होते हैं। फिर दरवाजे पर ही तेज हवा क्यों आने लगती है। इसके साथ ही मॉल्स या स्टोर्स में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में बार-बार उनका का गेट खोलना पड़ता है, लेकिन फिर भी जब लोग मॉल के अंदर शॉपिंग कर रहे होते हैं तो उनको ठंडक महसूस होती है। यहां तक कि बार-बार गेट खुलने की वजह से भी AC की ठंडक भी कम नहीं होती। तो चलिए जानते हैं इन सभी सवालों का जवाब कि आखिर ऐसा होता क्यों है।
लगे होते हैं ब्लोअर्स
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया कि मॉल्स या स्टोर्स जैसी जगहों पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में वहां का गेट बार-बार खुलता है। इसके बावजूद मॉल के अंदर शॉपिंग कर रहे लोगों को ठंडक महसूस होती है। दरअसल, इसकी वजह भी मॉल के गेट पर तेज हवा फेंकने वाले एयर ब्लोअर्स (Air Blowers) होते हैं।
हवा का पर्दा बनाते हैं एयर ब्लोअर्स
मॉल्स या स्टोर के दरवाजों पर लगे ये एयर ब्लोअर्स एक तरह से हवा के परदे की तरह काम करते हैं। ये ब्लोअर्स बाहर की हवा को अंदर की हवा से मिलने से बचाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एयर ब्लोअर्स किसी भी तरह के कीड़े मकौड़े को भी मॉल या स्टोर के अंदर घुसने से रोकने में मददगार साबित होते हैं। इन एयर ब्लोअर्स की वजह से बाहर और अंदर की हवा एक साथ मिक्स नहीं हो पाती। यही वजह है कि बार-बार गेट खुलने के बाद भी अंदर का टेम्परेचर बाहर के टेम्परेचर से कम रहता है।
बचाते हैं बिजली
इन सबके अलावा एयर ब्लोअर्स का एक और फायदा भी है। ये मॉल्स या स्टोर्स के अंदर लगे AC सिस्टम का लोड भी बनाए रखते हैं। क्योंकि अगर बार-बार दरवाजा खुलेगा तो बाहर और अंदर की हवा एक साथ मिक्स होगी। इससे मॉल्स के अंदर लगे AC सिस्टम पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS