Knowledge News : आखिर क्यों पानी की टंकी में बनी होती हैं लाइनें, जानें

Knowledge News : आखिर क्यों पानी की टंकी में बनी होती हैं लाइनें, जानें
X
क्या आप जानते हैं कि छत पर रखी पानी की टंकी में लाइनें क्यों बनी होती हैं। अगर नहीं तो पढ़िए हमारा नॉलेज का ये आर्टिकल।

हम बहुत बार अपने आस-पास ऐसे सामान देखते हैं, जिन पर कुछ न कुछ डिजाइन बना हुआ होता है और वो बहुत खास होता है। लेकिन, हमें उसका मतलब नहीं समझ आता, इसलिए हम उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। बहुत से सामान ऐसे भी होते हैं, जिनके डिजाइन में कुछ ना कुछ लॉजिक होता है। सिर्फ इतना ही नहीं साइंस के हिसाब से भी वो बहुत जरुरी होते हैं। अब इसका उदाहरण हम आपको पानी वाली टंकी से देते हैं। आप सबने अपनी छतों पर रखी पानी की टंकी (Water Tank) तो देखी ही होगी। क्या आपने कभी उसे ध्यान से देखा है, उस टंकी पर जो लाइनें बनी होती है, उसकी वजह क्या है। चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं।

क्यों बनी होती हैं लाइनें

पानी की टंकी पर बनी लाइन एक डिजाइन का हिस्सा होता है। इस डिजाइन को भी कुछ खास सोच समझकर बनाया गया है और इसी डिजाइन के हिसाब से ही पानी को सिक्योर रखने में मदद मिलती है। पानी की टंकी में बनाई गई ये लाइनें उसे मजबूती देने का काम करती है। इसके साथ ही पानी की टंकी को हर मौसम में टिकाऊ बनाने का काम भी करती है।

गर्मी में फैलने से बचाती है

अक्सर तेज गर्मी के मौसम में प्लास्टिक की टंकी के फैलने का खतरा बना ही रहता है। लेकिन, ये लाइनें उस दौरान भी काम आती हैं और तेजी गर्मी में टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं, जिससे ये गर्मी में ना फैल पाएं। दरअसल, टंकी पर जहां-जहां ये लाइनें बनी होती हैं, वो उस जगह से मजूबत होती है। इसलिए उस जगह से मजबूत रहने पर प्लास्टिक का टैंक फैलकर आगे नहीं बढ़ता।

प्रेशर को रोकने में मदद

इन सबके अलावा पानी की टंकी में बनी हुई लाइनें पानी के प्रेशर को झेलने में भी मदद करती है। यह एक तरह से किसी भी क्रिएशन में सपोर्ट का काम करती है। यही वजह है कि कंपनियां प्लास्टिक की टंकियां बनाते समय इनका खास ध्यान रखती है और इसका इस्तेमाल भी करती हैं। वहीं अगर प्लास्टिक की टंकियों में ये लाइनें नहीं होंगी तो स्ट्रक्चर पूरी तरह से प्लेन रहेगा और इसके फूलने का डर बना रहता है। ये इसलिए होता है क्योंकि प्लास्टिक इतने प्रेशर को सहन नहीं कर पाता। इस एक खास डिजाइन की वजह से इन्हें मजबूती मिलती है और टंकी लंबे समय तक चलती है।

Tags

Next Story