Knowledge News : फोन के लेफ्ट साइड में ही क्यों दिया होता है कैमरा, जानिए हैरान कर देने वाली वजह

Knowledge News : फोन के लेफ्ट साइड में ही क्यों दिया होता है कैमरा, जानिए हैरान कर देने वाली वजह
X
मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो आज के समय में लगभग हर इंसान करता होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में हमेशा लेफ्ट साइड में ही कैमरा क्यों दिया जाता है।

आज मोबाइल फोन (Mobile Phone) हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। बिना इसके तो हर किसी को अपनी जिंदगी मानो अधूरी सी लगती है। पहले के समय में अगर किसी से बात करनी हो तो चिट्ठियों का इस्तेमाल किया जाता था। फिर मोबाइल फोन आ गए। जिनका इस्तेमाल सिर्फ लोगों से बात करने के लिए ही किया जाता था। लेकिन बदलते वक्त और टेक्नोलॉजी (Technology) के साथ इनमें भी बहुत से बदलाव आ गए। मोबाइल फोन को इस तरह अपडेट किया गया कि आज वो हर किसी की जिंदगी का एक खास हिस्सा बन गए हैं। लोग अपने दिन भर के काम सिर्फ इन फोन से पूरा कर लेते हैं। न सिर्फ काम बल्कि किसी भी पल को अगर कैप्चर करना हो तो उसके लिए भी फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी फोन को इस्तेमाल करते हुए ये सोचा है कि मोबाइल फोन के कैमरा (Camera) हमेशा लेफ्ट साइड में ही क्यों लगे होते हैं। इसके साथ ही सेल्फी कैमरे से ली गई फोटो बाद में उल्टी यानी राइट टू लेफ्ट या लेफ्ट टू राइट क्यों हो जाती है। अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको अपनी इस खबर में इसके पीछे की खास वजह बताते हैं।

सबसे पहले इस कंपनी ने दिए लेफ्ट साइड में कैमरा

बता दें कि सबसे पहले मोबाइल फोन में जो कैमरे लगे होते थे वो बीच में होते थे। जैसे पहले नोकिया और बाकि अन्य मोबाइल फोन के कैमरे बीच में लगे होते थे। जबकि मोबाइल फोन में लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले आईफोन ने की थी। इसके बाद तो फिर धीरे-धीरे करके सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने फोन में कैमरा लेफ्ट साइड में देना शुरू कर दिया।

इसलिए होते हैं लेफ्ट साइड में कैमरा

मोबाइल के लेफ्ट साइड में कैमरा लगे होने के पीछे की सबसे अहम वजह यह है कि दुनिया में ज्यादातर लोग राइट हैंड से मोबाइल चलाते हैं। ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचना या वीडियो बनाना आसान होता है। इसके साथ ही जब हम कैमरे को घुमाकर यानी की लैंडस्केप मोड में जब फोटो या वीडीयो शूट करते हैं तो उस समय भी हमारे मोबाइल फोन का कैमरा लेफ्ट साइड में लगे होने की वजह से ऊपर की ओर आ जाता है। जिससे हम बहुत ही आसानी से लैंडस्केप मोड में फोटोग्राफी या वीडीयोग्राफी कर पाते हैं। यही वजह है कि सभी मोबाइल कंपनियां अपने फोन में लेफ्ट साइड में कैमरा लगाती हैं।

इस इफेक्ट की वजह से आती है उल्टी फोटो

अब हम आपको बताते हैं कि सेल्फी कैमरे से खींची गई फोटो उल्टी कैसे आती है। आपने बहुत बार देखा होगा जब हम सेल्फी कैमरा से फोटो क्लिक करते हैं तो फोटो उल्टी आती है। यानी उसकी पोजिशन राइट टू लेफ्ट या लेफ्ट टू राइट हो जाती है। दरअसल, ज्यादातर मोबाइल फोन में सेल्फी कैमरे में मिरर इफेक्ट होता है। जिसकी वजह से जब हम कोई सेल्फी लेते है तो कैमरे में तो वो सीधी नजर आती है। लेकिन बाद में वही फोटो उल्टी हो जाती है।

Tags

Next Story