Knowledge News : जानिए लिफ्ट में क्यों होते हैं ‘M’ और ‘C’ बटन, ये दोनों ही बेहद जरूरी

अगर आप मेट्रो सिटी यानि दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसी जगहों पर रहते हैं, तो वहां के हालात भी आपको बहुत अच्छे से मालूम होंगे। इन जगहों पर आपको ज्यादातर बहुमंजिला इमारतें देखने को मिलेंगी। इन बहुमंजिला इमारतों में आने-जाने के लिए लोग लिफ्ट (Lift) का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा मेट्रो (metro), रेलवे स्टेशन जैसी अनेकों जगह पर आपने कई बार लिफ्ट का इस्तेमाल किया होगा। इन लिफ्ट के अंदर बटन होते हैं, जिनपर बिल्डिंग फ्लोर के नंबर के अलावा M और C जैसे भी कुछ बटन होते हैं। हो सकता है आपने इन बटन को देखा भी हो, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इन बटन का काम क्या होता है। अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।
M बटन का मतलब
अगर आप कभी लिफ्ट में M बटन देखें तो समझ जाएं कि इसका संबंध Mezzanine से है। Mezzanine का मतलब उस फ्लोर से होता है, जो ग्राउंड फ्लोर से नीचे होता है, लेकिन इसका मतलब बेसमेंट नहीं होता। इसलिए अगर आपको कभी ये बटन लिफ्ट में दिखाई दे और आपने उसे दबा दिया तो इससे आप सीधे Mezzanine Floor पर पहुंच जाएंगे। इस तरह के बटन आपको ज्यादातर दिल्ली मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं।
C बटन का मतलब
लिफ्ट में लगे C बटन का संबंध Concourse से होता है। ये बटन आपको ज्यादातर रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन या फिर बड़ी बिल्डिंग्स और हॉस्पिटल में लगी हुई लिफ्ट्स में ही देखने को मिलेंगे। बता दें अगर आपने इस बटन को दबा दिया तो आप एक ऐसे बड़े हॉल में पहुंच जाएंगे जिन्हें कॉनकोर्स कहा जाता है। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो Concourse का मतलब ऐसे एंट्रेस वाले फ्लोर से है, जहां काफी बड़ा हॉल होता है। आपने एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन के अंदर घुसते ही देखा होगा कि वहां बड़ा सा खाली स्थान होता है, उसे ही कोनकोर्स कहा जाता है।
RC बटन का मतलब
RC बटन आपको भारत में लगे हुई लिफ्ट्स में शायद ही देखने को मिलेंगे क्योंकि इनका इस्तेमाल ज्यादातर अमेरिका और फ्रांस में होता है। दरअसल, इंग्लिश में ‘ग्राउंड फ्लोर’ और “फर्स्ट फ्लोर आम तौर पर समानार्थी शब्द हैं। यानि अगर आप अमेरिका में हैं और आपको RC बटन दिखे तो आप समझ जाइए कि इसका इस्तेमाल ग्राउंड फ्लोर के लिए किया गया है। यानि अगर आपने यहां RC बटन दबाया तो आप ग्राउंड फ्लोर पर आ जाएंगे। इसी तरह से अगर फ़्रेंच एलिवेटर में आपने RC बटन दबाया, तो आप ग्राउंड फ्लोर पहुंच जाएंगे। दरअसल, RC को फ्रेंच में Rez-De-Chaussee कहा जाता है, इसका मतलब भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS