Knowledge News : आखिर क्यों ब्राउन कलर के बॉक्स में ही होती है डिलीवरी, ये है इसके पीछे की वजह

Knowledge News : आखिर क्यों ब्राउन कलर के बॉक्स में ही होती है डिलीवरी, ये है इसके पीछे की वजह
X
ऑनलाइन शॉपिंग तो आप सब ने की होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरियर में डिब्बे आते हैं उनका कलर हमेशा ब्राउन ही क्यों होता है।

वक्त बदल रहा है वक्त के साथ-साथ बहुत सारी चीजें भी बदल रही है। जैसे किसी को दुकान से चीजें खरीदना पसंद है, तो किसी को भाग दौड़ भरी लाइफ के चलते ऑनलाइन शॉपिंग करना। वैसे अगर देख जाए तो आजकल के समय में ऑनलाइन शॉपिंग एक अच्छा ऑप्शन भी है। क्योंकि इससे आप अपनी जरूरत का सामान अपने हिसाब से और अपनी पसंद से कही भी और कभी भी मंगवा सकते हैं। इससे आप बाजारों की भीड़ और वहां के धक्के खाने से भी बच जाते हैं। आपमें से भी बहुत से लोगों ने कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) तो की ही होगी। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जो कोरियर में डिब्बे आते हैं या फिर कोरियर हुए पार्सल आते हैं वो डिब्बे हमेशा ब्राउन कलर के ही क्यों होते हैं। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको अपनी इस खबर में बताते हैं कि इसकी खास वजह क्या है।

किस चीज से बने होते हैं डिलीवरी बॉक्स

जितने भी यह सब बॉक्स (Delivery Box) होते हैं जिनमें हमारा कोरियर या पार्सल आता है, वो सब कॉर्पोट से बने होते हैं। वही कॉर्पोट पूरा का पूरा पेपर से बना होता है। अब आप ये बात तो आप अच्छे से जानते ही होंगे कि जो नेचुरल पेपर होते हैं उन्हें ब्लीच नहीं किया जाता हैं। इसी वजह से वो ब्राउन कलर के होते हैं। इन बॉक्स का इस्तेमाल एक बार ही किया जाता है। वो तब जब इनमें कोई सामान डिलीवरी होकर आता है।

क्यों ब्राउन बॉक्स में होती है डिलीवरी

हम जिन पेपर का इस्तेमाल लिखने के लिए करते हैं उन सभी का रंग सफेद होता है। ताकि उस पर लिखे हुए शब्द आसानी से देखें जा सकें। साथ ही इन पेपर को ब्लीच करके वाइट किया जाता है। हालांकि, हमें कॉर्पोट पर किसी चीज को लिखना नहीं होता है। इसलिए उसे व्हाइट करने में पैसे खर्च नहीं किए जाते हैं। एमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी कम्पनियां समानों की ऑनलाइन बुकिंग की डिलिवरी के लिए भी जिन बॉक्स का इस्तेमाल करती है, वो दरअसल कॉर्पोट बॉक्स ही होते हैं क्योंकि कोरियर के लिए यूज होने वाले कॉर्पोट बॉक्स के लिए कोई कस्टमर कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देता है।

Tags

Next Story