Knowledge: इस तरह से कमांड सेंटर में तब्दील हो जाता है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लेन, जानकर चौक जाएंगे आप

Knowledge News: अगले महीने भारत में जी-20 सम्मेलन होने वाला है। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी कई बड़े-बड़े नेता आने वाले हैं। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी किसी दौरे पर निकलते हैं, तो उनके साथ उनकी पूरी सिक्योरिटी भी पहुंचती है। बता दें कि जिस प्लेन में अमेरिका के राष्ट्रपति उड़ान भरते हैं, वो भी इतना हाईटेक होता है कि हवा में रहते हुए भी राष्ट्रपति हर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही यह प्लेन हर सुविधाओं से लैस रहता है। इस प्लेन पर किसी भी तरह की कोई हमला भी करता है तो इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। आइए, हम जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति के प्लेन की क्या है ताकत और क्या है इनकी खूबियां...
कमांड सेंटर में तब्दील हो जाता है ये प्लेन
अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी भी दौरे पर लेकर आने-जाने वाले प्लेन को अमेरिका में वन के नाम से जाना जाता है। ये प्लेन अपने आप में एक छोटा व्हाइट हाउस है, जो हर सुविधाओं से लैस होता है। साथ ही अमेरिका पर किसी भी तरह के हमले की स्थिति में ये प्लेन एक कमांड सेंटर में बदल जाता है। यानी आसानी भाषा में कहें तो हवा में रहते हुए ही प्रेसिडेंट तमाम तरह के फैसले के साथ ही वे प्लेन से ही कमांड दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें... पहाडों पर बना है 558 साल पुराना यह किला, जानें इसकी बेहतरीन खूबियां
इस तरह से लैस रहता है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लेन
अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन को इस तरह के डिजाइन किया गया है कि इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्लस का कभी भी असर नहीं होता है। जरूरत पड़ने पर हवा में ही इसकी रि-फ्यूलिंग होने में पूरी तरह सक्षम हैं। एयरफोर्स वन प्लेन में इस तरह का सिक्योर कम्यूनिकेशन सिस्टम रहता है कि इसे किसी भी हालत में तोड़ा नहीं जा सकता है। हजारों फीट की ऊंचाई से भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी देश के साथ संपर्क करने में सक्षम हो सकते हैं। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के इस खास प्लेन में एक सुईट रुम भी होता है, जिसमें राष्ट्रपति का ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी शामिल होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS