Coca-Cola History: गलती से बन गई थी Coca- Cola, वैज्ञानिक बना रहे थे ये दवा

Coca-Cola History: गलती से बन गई थी Coca- Cola, वैज्ञानिक बना रहे थे ये दवा
X
Coca- Cola History: हम सभी को पीने के लिए कोई न कोई ड्रिंक जरुर चाहिए। फिर वो चाहे ड्रिंक के रुप में पानी, दुध, जूस कुछ भी हो। पहले के समय में ड्रिंक के रुप में कुछ ही चीजे मौजूद थी। लेकिन आज हम आपको सॉफ्ट ड्रिंक के रुप में यूज होने वाली कोका-कोला के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए क्या है इतिहास...

Coca- Cola History: बचपन से ही हम कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन होते हैं, इसे पीने के लिए हम अलग-अलग बहाने खोजते रहते हैं। अब तो यह अलग-अलग फ्लेवर में आती है, आप अपनी पसंद के फ्लेवर को खरीदकर पी सकते हैं, इनका स्वाद ऐसा है कि आज तक कोई और ड्रिंक इसका मुकाबला नहीं कर पाई है। क्या आपको पता है कोल्ड ड्रिंक को कब और क्यों बनाया गया था। आइए जानते हैं कोल्ड ड्रिंक के इतिहास के बारे में।

सॉफ्ट ड्रिंक का इतिहास

कोका-कोला को सॉफ्ट ड्रिंक कहा जाता है। इस ड्रिंक का निर्माण 18वीं एक एक्सपेरिमेंट करने के दौरान हुआ था। 18 वीं शताब्दी में बने इस ड्रिंक का सफर आज भी बरकरार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोका-कोला की जगह नशीली दवाओं ( Drugs) के असर को खत्म करने के लिए फार्मूला तैयार किया जा रहा था। गलती से यह कोल्ड ड्रिंक बन गई। सन् 1886 में जैकब फार्मेसी में तैयार की जा रही सीरप के दौरान डॉ. पेम्बर्टन ने कोका-कोला को बना दिया था। जब जानें अनजाने में कोका-कोला बन गया तो इस ड्रिंक में सोडा वाटर मिलाया गया। वाटर मिलाने के बाद जब टेस्ट किया गया तो इसका स्वाद इतना पसंद आया कि लोगों ने इसे खूब खरीदा। इस ड्रिंक को फार्मेसी ने बनाया था। इसलिए इसका यूज लोगों ने सिर दर्द की दवा के रूप में किया।

जानें कोका कोला नाम क्यों

जिस समय दवा एक्सपेरिमेंट किया जा रहा था, उस वक्त दवा को बनाने के लिए कैफीन और कोका की पत्तियों का यूज किया जा रहा था। जिस वजह से इसका नाम सॉफ्ट ड्रिंक कोको-कोला पड़ गया।

Also Read: इस टमाटर के 1 किलो बीज की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इतने में खरीद सकते हैं आलीशान घ

Tags

Next Story