Knowledge News: Pan Card पर लिखा नंबर बता सकता है आपकी जन्मकुंडली, ऐसे कर सकते हैं Check ...

पहचान (ID Proof) के तौर पर जिस तरह से आधार कार्ड (Aadhar Card) मौजूद है ठीक वैसे ही वित्तीय कामकाज (Financial Business) के लिए पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल स्थिति (financial position) की जानकारी हासिल की जा सकती है। इससे पता चल सकता है कि व्यक्ति की कमाई कितनी है और कितनी नहीं। टैक्स भरने के लिए खासतौर पर पैन कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा बैंक (Bank), नौकरी क्षेत्र (job field), बिजनेस (Business), पोस्ट ऑफिस (Post Office) आदि जगहों पर भी पैन कार्ड की मांग की जाती है। पैन कार्ड पर लिखे हुए 10 अंक के नंबर (PAN Card 10 Digit Number) कभी भी बदले नहीं जा सकते हैं ये एक तरह का यूनिक नंबर होता है। इसमें दर्ज नंबर व्यक्ति का पूरा चिट्ठा खोल सकते है। आइए आपको पैन कार्ड से जुड़ी खास जानकारी देते हैं...
हर अक्षर और अंक का अपना महत्व
आयकर विभाग द्वारा तय किया जाता है कि पैन कार्ड के नंबर में 3 कौन से अक्षर दिए जाएं। जोकि AAA से लेकर ZZZ तक में कोई सा भी Letter हो सकता है। इस कार्ड में चौथा लेटर भी अल्फाबेटिक होता है, जिससे कार्ड धारक के स्टेटस का पता किया जाता है। जबकि कार्ड में जो 5वां अक्षर होता है वो कार्ड धारक के सरनेम का पहला लेटर होता है। इसके बाद 4 अंक संख्यात्मक संख्या में लिखे होते हैं, जोकि 0001 से 9999 तक कोई भी संख्या हो सकती हैं। इस नंबर को आयकर विभाग द्वारा मौजूदा समय में क्रमांक के हिसाब से लिखा जाता है। आखिर और 10वां लेटर अल्फाबेटिकल में कोई भी अक्षर हो सकता है।
- पैन कार्ड का चौथे अक्षर का मतलब
- लोगों के समूह के लिए "A" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- व्यक्ति के निकाय के लिए "B" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- कंपनी के लिए "C" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- फर्म को बताने के लिए "F" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- सरकारी एजेंसी के लिए "G" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- धर्म बताने के लिए "H" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति को बताने के लिए "J" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- स्थानिय निवासी बताने के लिए "L" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- व्यक्ति के लिए "P" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
- ट्रस्ट के लिए "T" अक्षर का इस्तेमाल होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS