Knowledge: नवजात बच्चे पर लोगों के थूकेने की रस्म, जानिए क्या है इसकी वजह

Knowledge: नवजात बच्चे पर लोगों के थूकेने की रस्म, जानिए क्या है इसकी वजह
X
Knowledge: समाज तरह-तरह की रस्मों, परम्पराओं आदि से भरा हुआ है। कुछ रस्मों से हम लोग भली-भांति वाकिफ हैं, तो कुछ रस्में ऐसी हैं, जिसे आप सोच भी नहीं सकते। मसाई समाज में एक ऐसी रस्म मनाई जाती हैं, जिसे जानकर आप चौक जाएंगे।

Weird Rituals: केन्या और तंजानिया के मसाई जनजाति में सम्मान, आशीर्वाद और सौभाग्य के संकेत के रूप में थूकने की एक विशेष परंपरा है। भले ही यह परम्परा आपको अजीब लगे, लेकिन यहां की परंपरा ऐसी ही है। दुनियाभर में सम्मान देने और आशीर्वाद देने के अलग-अलग तरीके हैं। कहीं कोई हाथ जोड़कर स्वागत अभिवादन करता है, तो कोई सिर झुकाकर, तो कोई हाथ मिलाकर स्वागत करता है।

लोगों के थूकने का अर्थ

लोगों के ऊपर थूकने का मतलब सम्मान, आशीर्वाद और सौभाग्य प्रदान करना है।

बच्चे के ऊपर थूक कर देते हैैं आशीर्वाद

हर जगह लोग अपनी परंपरा के आधार पर आशीर्वाद देते वा आशीर्वाद प्रदान करते हैं। सम्मान प्रकट करने के हर जगह अलग-अलग तरीके होते हैं, लेकिन केन्या और तंजानिया के लोग एक दूसरे को सम्मान देने के लिए लोगों के ऊपर थूकते हैं। बच्चों के पैदा होने पर लोग मिठाइयां बंटातें और नाचते गाते हैं। बच्चे को दुआ देते हैं, लेकिन केन्या के लोग बच्चा पैदा होने पर उन पर थूकते हैं।

केन्या और तंजानिया के लोगों का मानना है कि लार में असीम शक्ति होती है, जो बुरी ताकतों को रोकती हैं। जब वे किसी पर थूकते हैं, तो वे अहम रूप से अपना आशीर्वाद और सौभाग्य उस व्यक्ति को प्रदान करते हैं।

Also Read: Indore News: संयुक्त राष्ट्र ने भी माना इंदौर की सफाई का लोहा, तारीफ में कही ये बात

जब एक मासाई बुजुर्ग किसी पर थूकता है, तो यह माना जाता है कि वह उस व्यक्ति के हिस्से, अधिकार और महत्व को अपना रहा व सौंप रहा है। मासाई यह भी मानते हैं कि थूकने से बुरी आत्माओं को भगाने में भी मदद मिलती है। मसाई समाज में नवजात शिशु पर थूकते हैं। उनका मानना है कि इससे बच्चे को हर तरह के नुकसान से बचाने की शक्ति मिलती है। मसाई लोगों के लिए थूकना सम्मान, आशीर्वाद और सौभाग्य को दिखाने का एक माध्यम है।

Tags

Next Story