Knowledge: ट्रेनें क्यों नहीं लगाती सड़कों पर सरपट दौड़, जानिए वजह

Knowledge: बचपन से लेकर बड़े होने पर बहुत के मौको पर कई ऐसे सवाल दिमाग में आते हैं कि ऐसा क्यों होता है। ऐसे ही लोग ये सोचते हैं कि ट्रेन के लिए पटरियां क्यों बनाई गई सड़क क्यों नहीं। इसके लिए अलग से सड़कें बनाकर क्यों नहीं चलाया गया। ट्रेन को पटरियों पर चलाने के पीछे कई कारण हैं। सबसे पहला कारण ट्रेन का भारी वजन। ट्रेन का वजन सड़क पर चलने वाली हजारों गाड़ियों से बहुत ज्यादा होता है। किसी भरे हुए बड़े ट्रक का वजन 15 से 20 टन तक होता है, जबकि एक मालगाड़ी का वजन 100 टन से भी ज्यादा होता है। अगर हम बात करें ट्रक के पहिए की, तो यह लगभग 10 इंच चौड़ा होता है और ट्रेन के पहिए की चौड़ाई केवल 4 इंच है। जिसकी वजह से ट्रेन के पहिए को ढाई गुना ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है, इसलिए अगर ट्रेन को सड़क पर चलाना है, तो इसके लिए 10-12 गुना ज्यादा मजबूत सड़कों को बनाना पड़ेगा।
पटरी और पहियों के बीच घर्षण कम
सड़कें मिट्टी के ऊपर बनाई जाती हैं। जिसके कारण सड़क ट्रेन का भार नहीं झेल पाएगी और सड़क धंस जाएगी। इसी वजह से पटरी के नीचे स्लीपर डालकर लोड को ज्यादा एरिया में फैला दिया जाता है। ट्रेन की पटरियों और उसके पहियों के बीच घर्षण बल काफी कम होता है। अगर ट्रेनों को सड़कों पर चलाया जाएगा, तो ये घर्षण काफी बढ़ जाएगा और ट्रेन का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा।
Also Read: Most Dangerous Road: खतरनाक माउंटेन सड़कें, जरा सी चूक थम जाएगी सांसे
ट्रेन को सही दिशा में मोड़ना होगा मुश्किल
सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को मोड़ने के लिए उनमें स्टीयरिंग लगा होता है, जबकि ट्रेन में इस तरह की कोई सुविधा या स्टीयरिंग नहीं होती है। ऐसे में, अगर ट्रेन को सड़क पर चलाएंगे, तो उसे कंट्रोल नहीं किया जा सकेगा और यह भी तय नहीं कर पाएंगे कि ट्रेन को किस दिशा में ले जाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS