Knowledge: दुनिया की ये है सबसे पुरानी प्रिंटेड किताब, जानें डायमंड सूत्र का इतिहास

Knowledge: जीवन के हर मोड़ पर किताबें एक सच्चे साथी की तरह साथ निभाती हैं। पौराणिक काल से ही किताबों के महत्व को बताया जा रहा है। जिनके जरिए हम हजारों सालों पुरानी पीढ़ियों के रीति-रिवाजों, संस्कारों के बारे में जान पाते हैं और अपनी आने वाले नई जनरेशन को रीति-रिवाज, संस्कृति, शिक्षा, खान-पान विरासत में देते हैं।
कहां छपी पहली प्रिंटेड किताब
दुनिया की सबसे पहली प्रिंटेड किताब डायमंड सूत्र (Diamond Sutra) चीन में छापी थी। यह किताब चीन में छपाई तकनीक विकसित होने के बाद 868 ईसवी में छपी थी। इस किताब में भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के बीच हुए संवाद की जानकारी मिलती है। कहते हैं कि यह किताब 1900 में मोगाओ की गुफाओं (Mogao Caves) के अंदर मिली थी, जिसे चीन के डुनहुआंग के पास हजार बौद्ध गुफाओं के रूप में भी जाना जाता है।
The Diamond Sutra from Dunhuang is the oldest dated printed ‘book’ in the world, produced #OTD in 868 AD. It was found in a holy site called the Mogao (Peerless) Caves or the ‘Caves of a Thousand Buddhas’.
— The British Library (@britishlibrary) May 11, 2021
Learn more here: https://t.co/r1BqhGGWlL
📑Shelfmark Or.8210/P.2 pic.twitter.com/AbQnJ7Zd5S
बौद्ध धर्मग्रंथ
यह किताब एक महत्वपूर्ण बौद्ध धर्मग्रंथ के रूप में मानी जाती है। बताया जाता है कि डायमंड सूत्र बुक हजारों मैनुस्क्रिप्ट और डॉक्यूमेंट के साथ एक छिपे हुए कमरे में मिली थी। जिसकी लंबाई तकरीबन 5 मीटर है। डायमंड सूत्र की ओरिजनल कॉपी लंदन में मौजूद ब्रिटिश लाइब्रेरी में रखी हुई है। इस किताब को वुडब्लॉक तकनीक के माध्यम छापा गया था।
Also Read: धरती के नीचे दुनिया का पहला होटल, खाने-सोने से लेकर मिलती है ये सुविधा
वुडब्लॉक प्रिंटिंग
वुडब्लॉक प्रिंटिंग तकनीक में लकड़ी के ब्लॉक पर अक्षरों और छवियों को बनाना उसके बाद उन पर स्याही लगाकर कागज पर दबाना शामिल है। इसी तरीके से डायमंड सूत्र भी प्रिंट किया गया था, जो चीनी भाषा की सिद्धम लिपि का इस्तेमाल करके लिखी गई है। आमतौर पर यह भाषा तब बौद्ध ग्रंथों के लिए प्रयोग की जाती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS