Fraud: श्रम विभाग में आदिवासी महिलाओं के साथ धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार... मुख्य आरोपियों की तलाश जारी

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार(Baloda Bazar) जिले के श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक व कथित एजेंटों द्वारा लाखों रुपए के गबन के मामले में 11 पीड़ित सामने आए थे। पीड़ित महिलाओं के शिकायत के बाद थाना सिटी कोतवाली (Thana City Kotwali) ने तत्कालीन श्रम निरीक्षक (Labor Inspector) सहित नामजद तीन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था। इस पुरे मामले में मंगलवार को एक आरोपी सुमित्रा ध्रुव (Sumitra Dhruv) को गिरफ्तार किया गया है। जबकि श्रम निरीक्षक मनोज मंडलेश्वर, एजेंट मीना वर्मा व रूखमणी वर्मा अभी भी पुलिस के गिरफ्त के बाहर है जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द करने का पुलिस दावा कर रही है।
गौरतलब है कि, बीते 17 अगस्त को 14 पीड़ितों ने थाना सिटी कोतवाली में श्रम निरीक्षक सहित नामजद तीन लोगो के खिआफ एफआईआर दर्ज करवाया था। जिनमें पुलिस को केवल एक आरोपी सुमित्रा ध्रुव (27)पिता शिव प्रसाद ध्रुव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। धारा 420,409, 120बी,34 भादवि के आरोपिया को गिरफ्तार कर आरोपिया के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई किया गया।
मुआवजे की रकम को फर्जी तरीके से निकाला
विदित हो की कि प्रार्थीया टीकेश्वरी ध्रुव निवासी कोलियारी थाना सिटी कोतवाली( Police Station City Kotwali) रिपोर्ट दर्ज करायी कि, पति के मृत्यु उपरांत शासन के योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल मृत्यु योजना (Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Board Death Scheme)की राशि के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं एक फोटो को ग्राम करमदा के रूखमणी वर्मा पति स्व. श्याम वर्मा ग्राम करमदा के माध्यम से जिले के श्रम निरीक्षक मनोज मंडलेश्वर(District Labor Inspector Manoj Mandleshwar) के बताने पर मीना वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा जो एजेंट का काम करती है। उसके पास जमा कर दो कहने पर मैं ग्राम करमदा के रूखमणी वर्मा के घर जाकर मेरे साथ में रामहिन बाई पति स्व0 फागसिंग ध्रुव, तीजन बाई पति स्व0 जगमोहन ध्रुव ग्राम कोलियारी को भी बुलाकर रूखमणी वर्मा के घर आवेदन जमा किया। कुछ दिनो बाद मीना वर्मा करमदा आकर रूखमणी वर्मा के घर बैंक आफ बडोदा शाखा भाटापारा मे खाता खोलने के लिये फार्म भरा और हम तीनो का हस्ताक्षर एवं अंगुठा कराये। कुछ समय बाद बैंक के द्वारा तीनो का खाता प्रारंभ कर एटीएम जारी किया गया।
एक आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
प्रार्थियों ने जब इस संबंध में बैंक से जानकारी ली तो बैंक कर्मियों ने बताया कि, तीनो का पासबुक एवं एटीएम, सुमित्रा ध्रुव को दे दिया गया है। हितग्राहियो का शासकीय रकम को धोखा देकर छल पूर्वक रूपये को निकाला गया है। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 420,409,120बी,34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपिया सुमित्रा ध्रुव को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस प्रकरण में अब तक की जांच विवेचना कार्रवाई में कुल 14 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।
लाखों की धोखाधड़ी का मामला
बलौदाबाजार के श्रम विभाग में लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार में लाखों की धोखाधड़ी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रमिकों और श्रमिक के परिवारों वालों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कई एजेंट लंबे समय से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। यह एजेंट पहले तो अपनी बातों में फसाते हैं फिर हितग्राहियों के हक का पैसा गबन कर देते हैं। इस पूरे खेल में विभाग की कर्मचारियों के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। प्रशासन को इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS