Terror in school :पूरे स्कूल में दहशत फैला रहा विक्षिप्त, सर-मैडम ही नहीं बच्चे भी परेशान... देखिए वीडियो

Terror in school :पूरे स्कूल में दहशत फैला रहा विक्षिप्त, सर-मैडम ही नहीं बच्चे भी परेशान... देखिए वीडियो
X
ऐसे में जिस प्रकार वह खुलेआम हाथ में हथियार और डंडे लेकर घूम रहा है, यदि किसी दिन कोई बड़ी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन हो होगा। पढ़िए पूरी खबर ....

सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक शासकीय स्कूल में विक्षिप्त युवक ही हरकत से पूरा स्कूल परेशान है। युवक अक्सर हाथ में हथियार और डंडे लेकर स्कूल आ जाता है, और सभी को डराता धमकाता है। जिससे छात्रों और शिक्षकों में भय का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा का है। जहां विक्षिप्त युवक की हरकतों से पूरा स्कूल परेशान है, ऐसा नहीं है कि, इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत ना की गई हो। पुलिस में शिकायत तो की गई, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही इस पुरे मामले को लेकर नहीं की गई है। ऐसे में जिस प्रकार वह खुलेआम हाथ में हथियार और डंडे लेकर घूम रहा है, यदि किसी दिन कोई बड़ी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन हो होगा। वहीं युवक को लेकर पुरे इलाके में भय का माहौल है।

Tags

Next Story