Knowledge: यहां मिल रही पिज्जा खाने की नौकरी, मिलेगी मोटी रकम, बस करना होगा ये काम

University of Wisconsim Madison: आप को बाहर खाने के लिए खाने के पैसे चुकाने पड़ते हैं, लेकिन अगर ऐसा हो कि आपको खाने के बदले पैसे मिलें, तो आप क्या करेगें। हर कोई अपनी मनपसंद जॉब चाहता है। खाने-पीने के शौकीन लोग यह चाहते हैं कि उन्हें ऐसी जगह काम मिले जहां स्वादिष्ट चीजों की भरमार हो। ताकि उन्हें एक से एक अच्छी चीजें खाने को मिल सके, लेकिन हर किसी की यह विश पूरी हो जाए, ऐसा जरूरी तो नहीं। इंसान को किसी न किसी चीज की दिक्कत बनी रहती है। सैलरी अच्छी मिलती है, तो नौकरी अच्छी नहीं। दोनों मिल जाए, तो ऑफिस का माहौल पसंद नहीं आता।
अगर आप भी पिज्जा, चीज और डेयरी प्रोडक्ट खाने के शौकीन हैं, तो आपके लिए नौकरी निकली है। दिनभर पिज्जा, चीज और डेयरी उत्पाद से बनी चीजों को चखकर उसका टेस्ट बताने के बदले मोटी रकम मिलने वाली है।
क्या है शर्त
दरअसल, विस्कॉन्सिन-मैडिसन सेंटर फॉर डेयरी रिसर्च विश्वविद्यालय ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना चाहती है, जो टेस्ट को परखने की अलग लेवल की शक्ति रखता हो। जो कुछ भी चखकर तुरंत बता दें कि प्रोडक्ट कैसा है। इन्हें आप दूसरे शब्दों में डेयरी स्वाद परीक्षक कह सकते हैं।
इन लोगों को ट्रेनिंग देकर र एक्सपर्ट बनाया जाएगा। ताकि जॉब प्रोफाइल के हिसाब से लोग फिट हो पाएं। स्वाद के बारे में अच्छे से जानते हो और बेहतर तरीके से इसके बारे में बता सकें। प्रोडक्ट के डिजाइन, टेक्सचर, टेस्ट और महक की विशेषताओं के बारे में पैनल में बात कर सकें।
Also Read: जानें पानी की टंकी में लाइन बने होने के पीछे साइंस या फैशन
हर हफ्ते खाने होगें 12 पिज्जा
जॉब एडवर्टीजमेंट के मुताबिक, इस पैनल में शामिल होने के बाद कैंडिडेट को एक हफ्ते में 12 पिज्जा, 24 पनीर के सैंपल को टेस्ट करने के लिए कहा जा सकता है। उस प्रोडक्ट का टेस्ट जैसा भी होगा उसे नोट किया जाएगा और लास्ट माना जाएगा। पैनल डिस्कशन, ट्रेनिंग सेशन और अन्य प्रोग्राम में भी भाग लेना होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, पहला सेशन तीन घंटे का होगा। पैनलिस्टों को हर हफ्ते के तीन सेशन में शामिल रहना अनिवार्य होगा। हर सेशन के लिए 45 डॉलर दिए जाएंंगे। एक्सपीरियंस पैनलिस्ट को प्राथमिकता दी जाएगी। विश्वविद्यालय की साइट के मुताबिक, इसे डेयरी अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS