Knowledge News: वोटर कार्ड गुम होने पर भी न हो परेशान, इन 11 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे अपना वोट

Knowledge News: वोटर कार्ड गुम होने पर भी न हो परेशान, इन 11 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे अपना वोट
X
वोटर आई कार्ड नहीं होने पर भी आधार से लेकर पैन समेत इन 11 दस्तावेजों को दिखाकर दे सकते हैं वोट।

देश के 5 राज्यों में प्रचार के बाद अब मतदान का चरण गुरुवार से शुरू हो गया है। कल यानि 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों (Up Assembly Election 2022) पर मतदान होगा। इसबीच कई मतदाता ऐसे भी होंगे, जिनका वोटर आईडी कार्ड (Voter I Card) कहीं गुम हो गया है। या फिर उनका वोटर आई कार्ड उनसे दूर है। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो आप टेंशन न लें क्योंकि वोटर आईडी कार्ड पास न होने पर भी आप वोट दे सकती हैं। शर्त है कि इन 11 डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक आपके पास होना चाहिए।

वोटर लिस्ट में है नाम तो इन 11 दस्तावेजों को दिखाकर दे सकते हैं वोट

आप का वोटर लिस्ट में नाम है और वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान न हो। आप वोटर लिस्ट में अपना नाम देखकर इन 11 में से कोई भी एक आईडी दिखाकर अपने मत का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि अपना वोट डाल सकते हैं।

Voter Card Lost गुम होने पर भी न हो परेशान, इन 11 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे अपना वोट

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-ड्राइविंग लाइसेंस

-पासपोर्ट

-अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ऑफिस कार्ड

-पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक

-एनपीआर रजिस्ट्रेशन कार्ड

-लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड

-NPR नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड

-मनरेगा जॉब कार्ड

-सांसद या विधायक द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पत्र

Tags

Next Story