Knowledge News: भारत ही नहीं USA में भी पीले रंग की होती हैं स्कूल बस, जानिए क्यों नहीं होता कोई दूसरा कलर

Knowledge News: भारत ही नहीं USA में भी पीले रंग की होती हैं स्कूल बस, जानिए क्यों नहीं होता कोई दूसरा कलर
X
स्कूल बस के पीले रंग होने की वजह पारंपरिक नहीं बल्कि बच्चों की सुरक्षा और वैज्ञानिक दृष्टि होना है।

आप ने अक्सर देखा होगा कि स्कूल की बस का रंग हमेशा पीला (School Bus) होता है। चाहे फिर वह बस भारत के स्कूल की हो या फिर अमेरिका की। अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर बस का रंग पीला (Yellow Colour) ही क्यों होता है। तो हम आप के इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। जी हां स्कूल की बस का रंग पीला होने के पीछे वैज्ञानिक और सुरक्षा दोनों कारण है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए होता है स्कूल बस का पीला रंग

स्कूल बस का पीला रंग ऐसे ही नहीं बल्कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए रखा गया है। इसकी वजह पीले रंग का खराब मौसम जैसे, बारिश, कोहरा और रात के अंधेरे में भी दूर से दिखाई देना है। पीले रंग में दूसरे रंगों के मुकाबले 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है। लाल, हरा, नीला या काले रंग की तुलना में यह आंखों को जल्द दिखाई दे जाता है। साथ ही किसी भी मौसम, दिन व रात के अंधेरे में भी बस दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है। यही वजह है कि पीला रंग स्कूल बस में बैठे बच्चों की सुरक्षा को ज्यादा पुख्ता कर देता है।

अमेरिका की रिसर्च में हुई थी पुष्टि

पीला कलर सबसे साफ आकषर्ण करता है। यह सबसे पहले 1930 में अमेरिका द्वारा की गई रिसर्च में सामने आया। इसी के आधार पर सड़कों पर लगने वाली पीली कैट लाइट, साइन बोर्ड भी इस्तेमाल किये जाने लगे। आप को बता दें कि अमेरिका समेत दूसरे कई देशों में भी स्कूल बस का रंग पीला ही होता है। इसकी वजह इस रंग का 1.24 गुणा ज्यादा आकर्षण होना है।

Tags

Next Story