China: चीन के नए मिशन के पीछे का क्या है मकसद, एक साल में दूसरी बार खोद डाला गड्ढा

Deepest Bore Well: चीन अपने द्वारा किए जा रहे तरह-तरह के कार्यों के लिए अक्सर चर्चा में बना रहता है। एक बार फिर से चीन पर लोगों की नजरें थम गई है। चीन इस बार दुनिया का सबसे गहरा गढ्ढा खोद रहा है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने बीते दिनों सिचुआन प्रांत में शेंडी चुआं नाम की जगह पर कुएं की खुदाई करनी शुरू की। इस गहराई 10,520 मीटर अगर मील में बात करें, तो 6.5 मील है।
इससे पहले चीन ने 30 मई, 2023 को शिनजियांग प्रांत में खुदाई की थी। इस खुदाई को आज तक के सबसे गहरे बोर वेल के रूप में जाना गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चीन नेचुरल गैस के भंडार को खोजने के लिए कर रहा है। नेचुरल गैस भंडार को खोजने के लिए चीन ने जमीन के अंदर 10,000 मीटर गहरा बोर वेल की खुदाई का काम शुरू किया है।
जानिए सिचुआन प्रांच की खासियत
चीन में स्थित सिचुआन प्रांत अपने खान-पान व शानदार जगह की वजह से प्रसिद्ध है। इस प्रांत में मुख्य तौर पर मसालेदार भोजन व सुंदर मनोरम, पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यह क्षेत्र चीन के सबसे बड़े तेल भंडार के लिए जाना जाता है। यहां पर चीन के कुछ सबसे बड़े तेल भंडार हैं।
Also Read: धधकते हुए मणिपुर का कांग्लेइपाक से क्या है रिश्ता, जानें इसका इतिहास
गहरा बोरवेल करने के पीछे का मकसद
चाइना के एक्सपर्ट का कहना हैं कि खुदाई करने से खनिज संसाधन और प्राकृतिक आपदाओं के बारें में विशेष जानकारी निकल कर बाहर आ सकती है। हाल ही के वर्षों में चीन की सरकार (China Government) ने बिजली की कमी (Power Shortages) भू-राजनीतिक संघर्ष (Geopolitical Conflicts) और वैश्विक मूल्य अस्थिरता (Global Price Volatility) के बीच घरेलू उत्पादन (Domestic Production) को बढ़ावा देकर ईंधन सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऊर्जा कंपनियों पर दबाव डाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS