Juliet Rose: करोड़ों रुपये में बिकता है गुलाब का ये अनोखा फूल, कीमत जान हिल जाएंगे आप

Juliyt Rose: हमारे आस-पास पाई जाने वाली चीजों का रेट सोचकर कई बार खरीदने से कतराते हैं कि बहुत महंगा है। लेकिन इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगी चीजें मिलती हैं, लेकिन रेट सुनने मात्र से पसीने छूट जाते हैं। हमलोग जब मार्केट में आई महंगी गाड़ियो रॉल्स रॉयस, बुगाटी, मर्सिडीज और लैम्बोर्गिनी के बारे में सुनते है कि इनकी कीमत अरबों में हैं, जिन्हें खरीदने से पहले शायद अरबरति लोग भी 10 बार सोचते होंगे। लेकिन क्या आपको बता है कि दुनिया में एक ऐसा फूल है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है। आज के समय में लोगों को पेड़-पौधे और अलग-अलग तरह के फूल लगाना बहुत पसंद होता है। अगर बात करें, सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूल गुलाब ही है। हममें से अधिकतर लोग पूजा-पाठ से लेकर उपहार के लिए गुलाब के फूल को ही चुनते हैं।
दुनिया का महंगा फूल
दुनिया के सबसे महंगे फूल की बात करें तो बह गुलाब का फूल है, जिसका नाम जूलियट रोज है। यह फूल इतना महंगा है कि इस फूल को खरीदने के लिए आपको लखपति नहीं, बल्कि अरबपति होना पड़ेगा। इस फूल को उगने में 15 साल का समय लगता है। इस फूल की हल्की सी खुश्बू परफ्यूम को फेल कर देती है। अपनी बनावट और महक की वजह से दुनिया भर में यह मशहूर है। इस फूल के नाम के पीछे की कहानी यह है कि डेविड ऑस्टिन ने विलियम शेक्सपियर के नाटक रोमियो जूलियट से प्रभावित होकर इस फूल का नाम जूलियट रोज रखा।
इस फूल को उगाने के लिए खर्च करने पड़े थे 37 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फूल को सबसे पहले डेविड ऑस्टिन नाम के शख्स ने साल 2006 में एक्सपेरिमेंट के रूप में उगाया था। इस फूल को उगाने के लिए शख्स ने कई प्रजाति के गुलाबों को आपस में मिक्स कर उन पर एक्सपेरिमेंट किया। इसमें डेविड ऑस्टिन सफल हुए। इस फूल को उगाने में डेविड के लगभग 37 करोड़ रूपये खर्च हुए थे तो आप सोच सकते हैं कि इस फूल कि कीमत कितनी हो सकती है। बता दें कि एक जूलियट रोज की कीमत वर्तमान समय में 130 करोड़ रुपये है। पहली बार डेविड ने इस फूल को लगभग 90 करोड़ रुपये में बेचा था।
Also Read: दुनिया का सबसे महंगा चावल, एक किलो खरीदने में खर्च हो सकती है आधी सैलरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS