West Bengal: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर में किया हमला

West Bengal: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर में किया हमला
X
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया है।

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में विभिन्न प्रदर्शनकारियों द्वारा गुरुवार दोपहर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार डायमंड हार्बर में उस सड़क को भी अवरुद्ध करने का प्रयास किया, जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजरने वाला था। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव भी किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुये हमले की एक वीडियो भी सामने आई है। जब डायमंड हार्बर में एक सड़क से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। उसी दौरान विभिन्न प्रदर्शनकारी वहां पहुंच गये और जेपी नड्डा के काफिले के वाहनों पर जोरदार हमला बोल दिया। इस दौरान जेपी नड्डा के काफिले के कई वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने की बातें सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा के काफिले के कई वाहनों के इस घटना के दौरान सीसे टूट गये हैं।

बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में से गुजर कर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना सामने आ गई। बताया जाता है कि जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना के रास्ते जा रहे थे।

Tags

Next Story