Coronavirus Update India: देश में 30 हजार से कम आये नये मामले, 414 और मरीजों की मौत

(Coronavirus Update India) देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं कोविड से मरने वालों का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश-दुनिया में कोरोना वैक्सीन की आपात मंजूरी दी जा रही है। ताकि लोगों की जान बचाया जा सके। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि हर रोज मामलों में कमी आ रही है और वहीं संक्रमितों की संख्या 4 लाख से भी कम रह गये है।
कल(10 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15,16,32,223 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,72,497 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/XJDXnovqe5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2020
संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख के पार
ऐसे में देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले आए। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख हो गयी जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29,398 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गयी। संक्रमण से 414 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,42,186 हो गयी। मंत्रालय के अनुसार अब तक 92,90,834 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं जिससे ठीक होने की दर भी 94.84 प्रतिशत हो गयी है।
देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही। देश में 3,63,749 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी। इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में हुई सबसे ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 414 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र में 70, दिल्ली में 61, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 27 हरियाणा तथा केरल में 26-26 एवं उत्तरप्रदेश में 24 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अब तक 1,42,186 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 47,972 , कर्नाटक में 11,912 , तमिलनाडु में 11,853, दिल्ली में 9874, पश्चिम बंगाल में 8916 उत्तरप्रदेश में 8011, आंध्रप्रदेश में 7047 और पंजाब में 5007 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS