Cyclone Yaas Live Update: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ ने तैनात की सबसे ज्यादा टीमें, इन दो राज्यों में नुकसान की आशंका

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है। वहीं एनडीआरएफ ने चक्रवाती तूफान के चलते अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा टीमों को तैनात कर दिया गया है। पांच राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कुल 112 टीमों को तैनात किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान ओडिशा और बंगाल में होने की संभावना है।
एनडीआरएफ ने बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान निकोबार दीप समूह में टीमों को तैनात किया है। जिसमें से ओडिशा में 52 और बंगाल में 45 टीमों को तैनात किया गया है। इसके बाद बाकी टीमों को इन अन्य राज्यों में भी तैनात कर दिया गया है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने ट्वीट कर लिखा ओडिशा और बंगाल में पहली बार सबसे अधिक टीमों को तैनात किया गया है। इससे पहले किसी भी चक्रवात के लिए इतनी अधिक टीमों को इन दो राज्यों में तैनात नहीं किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इन इलाकों में टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इन सभी टीमों में 47 कर्मचारी हैं। ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों और बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा तथा जगतसिंहपुर जिलों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। क्योंकि इन निचले इलाकों में चक्रवाती तूफान का सबसे खतरा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी चक्रवाती तूफान 228 किलोमीटर दूर है। यह तूफान तेजी से उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कल सुबह तड़के ओडिशा तट के पास चक्रवर्ती तूफान दस्तक दे सकता है। इसके मूवमेंट पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। इस दौरान पूरे इलाके में हवा की रफ्तार 165 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और यह हवा की रफ्तार आज रात धीरे-धीरे बढ़ेगी। बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों में हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
बता दें कि चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था। मौसम विभाग ने अगले आदेश तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। इसके अलावा बुधवार तक कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS