विधानसभा चुनाव परिणाम: EC ने जश्न मनाने वालों पर एफआईआर दर्ज के दिए निर्देश, थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए

विधानसभा चुनाव परिणाम: EC ने जश्न मनाने वालों पर एफआईआर दर्ज के दिए निर्देश, थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए
X
मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने एक बार फिर फैसला लेते हुए सड़कों पर जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर रुझानों में कई राज्यों की स्थिति साफ होती नजर आ रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी जीत की तरफ है। जिसके बाद कई जगहों पर जश्न की तस्वीरें सामने आ रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने एक बार सख्त फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने एक बार फिर फैसला लेते हुए सड़कों पर जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चुनाव के बाद जश्न पर चुनाव आयोग सख्त

चुनावी नतीजों के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा के जुटने और जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि तुरंत कार्रवाई की जाए।

चुनावी नतीजों के बाद जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए। जो कार्रवाई की जाए उसकी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से जश्न की तस्वीरें सामने आई। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह कड़ा फैसला लिया। चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि पांचों राज्यों में कहीं भी जश्न नहीं मनाया जाएगा।

लेकिन आज कई जगहों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के जश्न की तस्वीरें वायरल हो रही है और वहीं दूसरी तरफ कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं। टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तरों के बाहर जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि टीएमसी पार्टी ने बंगाल में 200 का आंकड़ा पार कर दिया है। आज बंगाल समेत असम, कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी के चुनाव परिणाम सामने आने वाले हैं।

Tags

Next Story