Farmers Protest Live Update: केंद्र के साथ अगली बैठक कल, किसानों ने आंदोलन किया तेज, DND पर लगा लंबा जाम

(Farmers Protest Live Update) नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन नौवें दिन से जारी है। बीते दिन चौथे चरण के बातचीत में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक का कोई हल नहीं निकल पाया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने किसानों की हर सवाल का जवाब बड़ी धैँर्यपूवर्क दिया और कहीं न कहीं किसान संगठन उन जवाबों को लेकर संतुष्ठ दिखे। वहीं लगभग आठ घंटे चली इस बैठक में किसान नेता नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े रहे।
किसान नेताओं के बातचीत के दौरान ब्रेक में सरकार की तरफ से की गई दोपहर के भोजन का भी बहिष्कार कर दिया और जो अपने साथ खाना लाये थे वही खाना। सरकार ने चर्चा के दौरान किसान संगठनों के 40 नेताओं के समूह को आश्वासन दिया कि उनकी सभी चिंताओं पर गौर किया जाएगा और उनपर खुले दिमाग से विचार किया जायेगा। अब पांचे चरण की बैठक यानि शनिवार को एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी। किसान संगठन अब आज आपस में बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। दूसरी ओर सरकार ने एमएसपी पर किसानों को भरोसा देने की कोशिश की है।
Live Update..
दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की गाइडलाइन्स
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं और दिल्ली में आने जाने के लिए दूसरे रास्तों से आवागमन करने का सुझाव दिया है। आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को मांग की कि केन्द्र संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और 'अतिरिक्त कदम उठाने' की धमकी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। इसमें हिदायत की गई कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाला रास्ता ले सकते हैं।
नोएडा के डीएनडी बॉर्डर पर कई किलोमीटर लगा महाजाम
किसानों ने नोएडा के डीएनडी बॉर्डर पर कई किलोमीटर महाजाम लगा दिया है। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही। नोएडा से दिल्ली आवाजाही करने वालों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा। दिल्ली पुलिस हालात पर नियंत्रण बनाये हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS