ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सभी आंकड़ों पर एक नजर, जानिए वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा है भारी

ICC World Cup 2019 IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सभी आंकड़ों पर एक नजर, जानिए वर्ल्ड कप में किसका पलड़ा है भारी
X
ICC World Cup 2019 IND vs AUS: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का एक रोचक मुकाबला 9 जून यानि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम वनडे क्रिकेट और विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुई कुछ दिलचस्प संख्याओं पर एक नजर डालते हैं।

ICC World Cup 2019 IND vs AUS

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का एक रोचक मुकाबला 9 जून यानि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (ICC World Cup 2019 IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराकर भारत ने अपने अभियान का शानदार शुरूआत किया है। अब भारत का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड कप की मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया से होना है। हम विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुई कुछ दिलचस्प संख्याओं पर एक नजर डालते हैं।


वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों पर एक नजर (ICC World Cup 2019 IND vs AUS)

उच्चतम टीम स्कोर-359/2, ऑस्ट्रेलिया (2003, जोहानिसबर्ग)

7: शतकों की कुल संख्या

2: सबसे अधिक शतक, रिकी पोंटिंग

पोंटिंग ने 2003 में जोहानिसबर्ग में सिर्फ 121 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए और फिर 2011 में अहमदाबाद में 118 गेंदों पर 104 रन बनाए।

अजय जडेजा ने 1999 में द ओवल में भारतीय द्वारा एकमात्र शतक नाबाद 100 रन बनाए

303: सबसे ज्यादा रन, रिकी पोंटिंग

101: उच्चतम औसत (न्यूनतम 3 मैच) - रिकी पोंटिंग

51: उच्चतम औसत (भारत) - अजय जडेजा

103.15: उच्चतम स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 50 रन) - कपिल देव

10: अधिकतम छक्के, रिकी पोंटिंग

9: अधिकतम विकेट, कपिल देव

6-39: सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग, 1983 नॉटिंघम, केन मैक्ली

बता दें कि भारत और पाकिस्तान में खेले गए 1987 के संस्करण के अंत तक अपने पहले 4 मुकाबलों के बाद दोनों टीमों के बीच विश्व कप में रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी पर था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अगले 4 संस्करणों (1992 से 2003) में हावी रहा और भारत को लगातार 5 मुकाबलों में हराया।

वनडे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ों पर एक नजर (ICC World Cup 2019 IND vs AUS)

2013 में भारत द्वारा 383/6 का स्कोर, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में सबसे अधिक कुल टीम स्कोर है।

भारत द्वारा 1981 में 63 रनों पर ऑल आउट, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में सबसे कम टीम स्कोर है।

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 3077 रन, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।

2013 में रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए 209 रन, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में 87 शतक बनाए गए हैं।

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 9 शतक, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं।

ब्रेट ली द्वारा लिए गए 55 विकेट, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं।

सचिन तेंदुलकर के 31 कैच, इन दो टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैच हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story