बड़ी खबर: अगस्त में होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समेत इन चेहरों को मिल सकती है जगह

बड़ी खबर:  अगस्त में होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समेत इन चेहरों को मिल सकती है जगह
X
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार सावन खत्म होने के बाद अगस्त के महीने में होने की संभावना है।

पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार सावन खत्म होने के बाद अगस्त के महीने में होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहले कैबिनेट का विस्तार सावन खत्म होने के बाद हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त के दूसरे हफ्ते में कैबिनेट विस्तार की तैयारी है। सावन 3 अगस्त को खत्म होने वाले हैं। जिसके बाद मुहूर्त शुभ बन रहा है। इसी दौरान मोदी केबिनेट का विस्तार होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सावन खत्म होने के बाद लंबित चल रहा कैबिनेट विस्तार पूरा किया जाएगा। लेकिन उससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय टीम घोषित होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उनके नाम को लेकर चर्चा चल रही है। पिछली बार मोदी कैबिनेट ने 30 मई 2019 को 57 मंत्रियों के साथ अपने कैबिनेट की शपथ ली थी। पिछली सरकार में मोदी सरकार में 70 मंत्री थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार के कब आए थे। पिछले साल दिसंबर में ही प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू कर दी थी। इसको लेकर अभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही कई नाम सामने आ सकते हैं। वही मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को भी तैयार किया जा रहा है। जिसके आधार पर उनको कैबिनेट में जगह मिलेगी।

Tags

Next Story