डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों का उत्पात, कांग्रेस आज करेगी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने मंगलवार देर रात जमकर बवाल काटा है। कनकपुरा से विधायक डीके शिवकुमार के विधानसभा क्षेत्र में वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई है। कर्नाटक ट्रांसपोर्ट विभाग के सूचना अधिकारी के मुताबिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। बस समेत तीन वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने की सूचना है।
Karnataka State Road Transport Corporation, Public Relations Officer: A vehicle&a bus vandalised by protesters at Kanakapura, another vehicle's glass damaged. We're monitoring situation. Directed divisional officers to take action of services' suspension based on local situation.
— ANI (@ANI) September 3, 2019
दूसरी तरफ कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से आज बुधवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस कर्नाटक की तरफ से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। ऐसे में जिला और विधानसभा स्तर पर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाने की आशंका है।
Karnataka Congress has called a statewide protest tomorrow, against the arrest of party leader DK Shivakumar by Enforcement Directorate. (file pic) pic.twitter.com/gjIRkJAg7u
— ANI (@ANI) September 3, 2019
दिल्ली में ईडी मुख्यालय के बाहर जमा हुए लोग
कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किए जाने के बाद बड़ी संख्या में समर्थक ईडी मुख्यालय के बाहर जमा हो गए हैं। जहां पर जमकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। वहीं गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार को स्वास्थ्य जांच के लिए आरएमएमल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर समर्थक ने कपड़े फाड़कर प्रदर्शन किया। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया है।
#WATCH Delhi: A supporter of Congress leader DK Shivakumar cries and tears off his clothes outside RML Hospital where the leader has been taken for medical tests. DK Shivakumar has been arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/BHvgr8hNSF
— ANI (@ANI) September 3, 2019
कांग्रेस ने गिरफ्तारी का किया विरोध
कांग्रेस पार्टी की तरफ से डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया गया है। कांग्रेस के रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि गिरफ्तारी सौ फीसदी राजनीति से प्रेरित है। केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, आरबीआई, चुनाव आयोग सहित अन्य संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है। पिछले पांच साल से यह किया जा रहा है। वे लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।
Ramalinga Reddy, Congress on arrest of #DKShivakumar: This is 100% politically motivated. Central government is misusing Income Tax Dept, ED, Reserve Bank of India, Election Commission, everything. Since 5 years they are doing this. They are killing democracy. pic.twitter.com/67tGeJ6wIC
— ANI (@ANI) September 3, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS