IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खतरनाक खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, यह होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11

खेल: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की करने मैदान पर उतरेगी। मेलबर्न के मैदान पर भारत के सामने जिम्बाब्वे (Ind vs Zim) की चुनौती होगी और उनकी कोशिश बड़े अंतर से मुकाबला जीतने की होगी। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में वह बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं, जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Ind playing XI prediction against Zim)?
टॉप ऑर्डर में नहीं होगा बदलाव
भारत की तरफ से केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने उतरना बिल्कुल तय लग रहा है। इसके बाद विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव और उनके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका मिलना तय है। वह बल्ले के साथ गेंद से धमाल मचाने में माहिर खिलाड़ी हैं। इसी के साथ वह कप्तान को मुश्किल परिस्थिति में विकेट निकाल कर देते हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मिल सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
इसके अलावा गेंदबाजी में भी कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। गेंदबाजी का डिपार्टमेंट भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ही संभालेंगे। साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को एक और मौका मिल सकता है। साथ ही हो सकता है कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका न दिया जाए। अब तक के खेले गए मैचों में उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दे सकते हैं। मालूम हो कि चहल अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाज के छक्के छुड़ा देते हैं। इसलिए रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में चहल को शामिल कर सकते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS