Aditi Rao: अदिति राव हैदरी का शरारा लुक सबसे बेहतरीन, आप भी रिक्रिएट करके खुद को देखिये

Aditi Rao: अदिति राव हैदरी का शरारा लुक सबसे बेहतरीन, आप भी रिक्रिएट करके खुद को देखिये
X
अगर आप भी अदिति राव हैदरी जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो आप इन शरारा लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

अदिति राव हैदरी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हर घर-घर में अपनी कला से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अदिति राव हैदरी को लोग काफी पसंद करते हैं। अदिति एक राजघराने से हैं। बस यही एक कारण है, जिस वजह से उनके ड्रेसिंग सेंस में राजघराने की झलक दिखती है। अगर आप इनकी फोटोज पर एक नजर डालेंगे तो आपको अदिति राव हैदरी ज्यादातर शरारा सूट में ही दिखेंगी।


अगर आपको भी शरारा सूट और गरारा पहनना बेहद पसंद है, तो आप अदिति राव हैदरी के कलेक्शन से इंस्पायर हो सकती हैं। सचमुच में उनका गरारा लुक काफी स्टनिंग है, तो आइये एक नजर डालते हैं उनके कलेक्शन पर।


मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया यह शरारा सूट बहुत ही सुंदर और रॉयल है। इस पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। ये एक परफेक्ट पार्टी वियर ड्रेस है। वेडिंग फंक्शन में आप इस तरह की ड्रेस बड़े ही आराम से कैरी कर सकती हैं।


अदिति का ये येलो शरारा सूट बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस येलो शरारा को डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से लिया गया है। गर्मियों के लिए इस तरह का शरारा सूट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।


अदिति राव हैदरी इस ऑरेंज शरारा सूट में बहुत ही ग्लैमरस लग रही है, जबकि इस पर कोई भी हेवी वर्क नहीं किया गया है। ये ऑरेंज शरारा सूट बिल्कुल सिंपल है। कहीं बाहर जाने के लिए आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।


इस लुक में अदिति राव बहुत ही प्यारी लग रही है। इस ड्रेस को डिजाइनर रिधि मेहरा के कलेक्शन से लिया गया है। ये एक शॉट पेप्लम कुर्ती और एक हाई वैस्टेड गरारा पेंट्स हैं, जो एक बेहतरीन लुक क्रिएट कर रहा है।


अदिति राव हैदरी का ये मिंट ग्रीन शरारा सूट वाला लुक भी बहुत ही खूबसूरत है। इस ड्रेस को अनुश्री के कलेक्शन से लिया गया है। इस मिंट ग्रीन शरारा सूट पर बेहद खूबसूरती से एंब्रॉयडरी और एंब्लिशमेंट वर्क किए गए हैं।


अदिति राव का ये फ्लोरल गरारा बहुत ही ग्लैमरस है। फुल स्लीव, वी-नैक, एंब्रॉयड पैच वर्क हेमलाइन के साथ ये कुर्ता और गरारा बहुत ही आकर्षक और सुंदर लग रहा है। मेहंदी फंक्शन के लिए लड़कियां इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Tags

Next Story