Air Pollution: हवन और अगरबत्ती का धुआं भी पहुंचाता है सेहत को नुकसान, जानें एक्सपर्ट की रिपोर्ट

Air Pollution in House: आधुनिकीकरण के बढ़ते दौर की वजह से देश प्रगति की और अग्रसर हैं। टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक गैजेट आदि के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेच अन्य शहर प्रदूषण की चपेट में लिपटे हुए हैं। इन शहरों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। हर तरफ वायु प्रदूषण के विषय पर चर्चा चल रही हैं। सरकार पेट्रोल, डीजल कीे वाहनों पर रोक लगाने के साथ फैक्ट्रियों को कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दे रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि घर में उपयोग होने वाले धूपबत्ती और अगरबत्ती का धुआं भी नुकसानदायक है।
घर के अंदर वायु प्रदूषण
अधिकतर लोगों को यह लगता है कि जिस जहां पर वो रहते हैं, वहां की हवा पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। लोगों को यह समझना होगा कि जिस घर में वो रह रहें हैं उसकी हवा भी बाहर से आ रही है। इसके अलावा घर के अंदर कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल होता है, जो घर के अंदर की वायु को प्रदूषित करता है।
जानें क्या कहती है एक्सपर्ट की स्टडी
एक्सपर्ट के अनुसार, घर में जलने वाली अगरबत्ती, मोस्किटो क्लोइल (मोटिन) और हवन सामग्री जैसी चीजों से निकलने वाले धुएं से भी वायु प्रदूषण फैलता है। स्टडी के अनुसार, अकेले मोस्किटो क्लोइल से निकलने वाला धुआं, 10 सिगरेट के धुएं के बराबर होता है। वहीं हवन और अगरबत्ती से निकलने वाले धुएं से फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही जो लोग नियमित रूप से एस धुएं के सम्पर्क में रहते हैं, उन्हे सांस संबंधी और फेफड़े संबंधी दिक्कते जल्दी होती है।
धुएं से बचने के लिए करें ये काम
टेबल फैन ऑन करें
पूजा हवन के दौरान पूरे घर में धुआं ही धुआं हो जाता है, जो हमारे सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसे में हवन करते समय टेबल फैन या की मदद लें। फैन की मदद से घर से धुएं को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए पूजा घर की दरवाजे पर फैन लगाएं। इस दौरान सीलिंग फैन बंद रखें।
एग्जॉस्ट फैन की मदद लें
एग्जॉस्ट फैन की मदद से न सिर्फ आप किचन के धुएं को बाहर निकाल सकते हैं, बल्कि पूजा घर का धुएं को भी बाहर कर सकते हैं। अधिक धुआं होने पर एग्जॉस्ट फैन ऑन करें।
लैवेंडर तेल और पानी का करें छिड़काव
धुएं को शांत करने के लिए लैवेंडर तेल और पानी के मिश्रण से छिड़काव करें। इसके अलावा घर के अंदर इंडोर प्लांट्स लगाएं क्योंकि, ये प्लांट्स धुएं को सोखने का काम करते हैं।
Also Read: Air Pollution: प्रदूषण से हो रही परेशानी, तो ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS