B-Town के Diwali Looks पर फिदा हुए फैंस, अनुष्का से कटरीना तक किस के ट्रेडिशनल ऑउटफिट ने लूटी महफिल?

B-Town के Diwali Looks पर फिदा हुए फैंस, अनुष्का से कटरीना तक किस के ट्रेडिशनल ऑउटफिट ने लूटी महफिल?
X
बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने दिवाली पर अपने इन ट्रेडिशनल लुक्स से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, यह देखें फोटोज।

Which Bollywood Diva Nailed Festive Fashion This Year: बी-टाउन (B-Town) में दिवाली (Bollywood Diwali Celebration 2022) का जश्न बहुत ही धूम धड़ाके के साथ हुआ, दिवाली के दिन बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्रेडिशनल लुक्स (Traditional Looks) को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्चन परिवार से लेकर कपूर परिवार तक, सभी लोग दिवाली की रोनक बिखेरते नजर आए। बात जब बॉलीवुड के फैशन की हो रही है तो इस साल दिवाली की महफिल लहंगे और साड़ियों ने लूटी। अनुष्का शर्मा की सब्यसाची की साड़ी से लेकर मनीष मल्होत्रा ​​की ​​साड़ी में खूबसूरती और हॉटनेस का परफेक्ट बैलेंस बनाती कियारा आडवाणी के सभी लुक्स फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आए हैं। तो चलिए अब देखते हैं कि इस साल दिवाली उत्सव में किस एक्ट्रेस ने फैंस (Who Nailed Festive Fashion) का दिल लुटा है।

सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja)


सोनम कपूर आहूजा अक्सर अपने स्टाइल और फैशनेबल अंदाज से फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। काफ्तान से लेकर लहंगे और अपरंपरागत स्टाइल (unconventional styles) तक, इस दिवाली नई बी-टाउन मॉम (B-Town New Mom) ने हर लुक को पैनकेक के साथ जोड़ा है। अनामिका द्वारा डिजाइन किया गया काला काफ्तान स्टाइल ऑउटफिट सोनम के पहले लुक में से एक था जिसे फेस्टिव सीजन के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सोनम ने रे सेरेमोनियल लेबल द्वारा डिज़ाइन किए गए लहंगे को एक ट्रेडिशनल स्पिन दिया है।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)


इस बार की दिवाली अनुष्का शर्मा के लिए बहुत ही अहम रही है, क्योंकि बॉलीवुड की इस टैलंटेड एक्ट्रेस के हस्बैंड और जबरदस्त क्रिकेटर किंग कोहली यानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिवाली पर भारत बनाम पाकिस्तान (India Vs Pakistan Match) मैच में बहुत ही धमाकेदार जीत दिलाई। वहीं बात करें अनुष्का शर्मा के दिवाली लुक की तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने सिजलिंग लुक की झलकियां सांझा की है। हरे रंग की सब्यसाची साड़ी पहने अनुष्का ट्रेडिशनल अवतार में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। सेक्विन से लदी स्लीवलेस ब्लाउज़ ने उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लगा दिए।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)


बता दें कि शादी के बाद कैटरीना कैफ की यह पहली दिवाली है, फोन भूत स्टार ने दिवाली मनाने के लिए कई खूबसूरत साड़ी लुक सांझा किये। लाल, काले से लेकर पेस्टल हरे रंग तक के रंग पैलेट के साथ, कैटरीना के साड़ी लुक ने उनकी शान और खूबसूरती में और बढ़ोतरी कर दी। अनीता डोंगरे, सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई साड़ियों में सजी, केट ने इस त्योहारी सीजन में अपने लुक्स को इजी गोइंग लेकिन स्पार्कली रखा।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)


कियारा आडवाणी ने अपने दिवाली लुक को ग्लैमरस रखा, आइकॉनिक गोल्ड मनीष मल्होत्रा ​​​​साड़ी से लेकर रॉयल ब्लू वेलवेट ऑउटफिट तक, कियारा एक सच्ची दिवा की तरह लग रही थी। एक्ट्रेस के फैंस को यह पसंद है कि कैसे उन्होंने अपनी एक्सेसरीज को बहुत ही कम रखा और अपने ऑउटफिट को चमकने दिया। हमें उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में इस तरह के और भी अट्रैक्टिव लुक देखने को मिलेंगे।

कृति सनोन (Kriti Sanon)


दिवाली पार्टियों के इन आखिरी दिनों में इन सभी डीवाज़ में से कृति सनोन का फ्लोरल लुक फैंस का सबसे पसंदीदा है। कृति ने गुलाबी रंग का फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला लहंगा, प्लंजिंग नेकलाइन चोली और एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाला शीर दुपट्टा पहना हुआ था। उन्होंने डेवी और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ लुक को पेयर किया। कृति का लुक दिवाली वाइब्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

अनन्या पांडे (Ananya Pandey)


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस साल अपने लुक्स से फैंस को मदहोश कर रही हैं। को-ऑर्ड सेट (co-ord sets) से लेकर लहंगे तक, अनन्या के ग्लैमर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। मनीष मल्होत्रा ​​और गोपी वैद के को-ऑर्ड सेट हों, तरुण तहिलियानी की सरासर साड़ी या अबू जानी संदीप खोसला का उबेर ठाठ लहंगा, अनन्या पांडे फेस्टिवल सीजन में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

Tags

Next Story