Goa Adventure Sports: बीच और नाईट लाइफ के अलावा इस लिए मशहूर है गोवा, एडवेंचर लवर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट

To Do List For Goa: कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान हर कोई बनता है, कुछ लोगों की प्लानिंग सफल हो जाती है और कुछ लोगों के बस ख्याली पुलाव पक कर रह जाते हैं। गोवा अपनी नाईट लाइफ (Night Life of Goa) और बीच और सी फूड के लिए बहुत मशहूर है, गोवा में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस हैं साथ ही आप गोवा में बहुत ही रोमांचक एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। यही कारण है कि गोवा में कोई एक दिन, 2 दिन या कोई 1 महीना भी लगा देता है तब भी कम है। गोवा भारत के अन्य सभी राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छा है, क्योंकि यहां समुद्र की शांत लहरों के साथ ही, एडवेंचर्स खेलों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गोवा के एडवेंचर सेगमेंट में सबसे नया 'बंजी जंपिंग' है। आज की इस खबर में हम आपको गोवा की एडवेंचर्स लाइफ (Goa Adventures Life) के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आपको भी एडवेंचर्स स्पोर्ट्स (Adventure Sports) बहुत पसंद हैं तो आप इन चीजों का यादगार (places to visit in goa) एक्सपीरियंस ले सकते हैं:-
1. बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) : लोग आमतौर पर एक रोमांचक बंजी जंपिंग एक्सपीरियंस के लिए ऋषिकेश को पसंद करते हैं, लेकिन गोवा पर्यटन के सहयोग से मयेम झील और इसके आसपास की हरियाली को देखते हुए, गोवा अपना 55 मीटर ऊंचा बंजी जंपिंग स्टेशन लेकर आया है। प्लेटफॉर्म उसी ऑपरेटर द्वारा बनाया गया है जिसने ऋषिकेश में 83 मीटर की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग स्टेशन बनाया था।
2. पैरासेलिंग (Parasailing) : पानी के ऊपर उड़ना बहुत रोमांचक होता है और गोवा में आप पैरासेलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही गोवा भारत के अन्य सभी टूरिस्ट अट्रैक्शन से आगे निकल जाता है, गोवा का समुद्र तट घूमने आने वाले लोगों को जेट स्कीइंग और फ्लाईबोर्डिंग जैसे कई पानी के खेल भी ऑफर करता है।
3. ट्रेकिंग (Trekking) : गोवा में एक दर्जन से अधिक ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जो नेचर में कुछ रोमांचकारी समय बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। अगर आप कुछ तूफानी करना चाहते हैं तो ये रास्ते आपकी एडवेंचर की प्यास बुझाने के लिए बहुत अच्छी हैं। यहां के कुछ फेमस ट्रेक सोनसोगोर ट्रेक, सतरेगढ़ किला ट्रेक, नेत्रावली वाटरफॉल्स ट्रेक और उड़ान डोंगर ट्रेक हैं। ट्रेकिंग मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और एक ताज़ा एक्सपीरियंस देता है।
4. हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) : गोवा में हॉट एयर बैलून की सवारी, आसपास के पक्षियों के दृश्य और नीचे की हरियाली दिल को छू जाने वाली होती है। यह एडवेंचर्स खेल आपको गोवा की समुद्री चट्टानों के वातावरण का अनुभव करने देगा क्योंकि आप नेचर की शांति में हवा के साथ बहते हुए जा रहे होंगे।
5. स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग (Scuba Diving and Snorkeling): जिन लोगों को पानी के एडवेंचर बहुत पसंद होते हैं, यह उनके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है। गोवा अपने स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, जो सभी एडवेंचर लवर्स को जीवन में कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए। Baga, Candolim, और Calangute इस गतिविधि के लिए कुछ पिक-अप पॉइंट हैं।
इसके अलावा गोवा में विंडसर्फिंग, वाटर राफ्टिंग और कयाकिंग एडवेंचर भी है, यहां आने वाले यात्रियों को जीवन भर का अनुभव देने के लिए कई नई एक्टिविटीज आती रहती हैं। गोवा में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मई के बीच है, बंजी जंपिंग साल भर खुला रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS