शादी से पहले होने वाले पति से क्लीयर कर लें रिश्ते से जुड़ी ये अहम बातें, कहीं बाद में ना पड़े पछताना

शादी से पहले होने वाले पति से क्लीयर कर लें रिश्ते से जुड़ी ये अहम बातें, कहीं बाद में ना पड़े पछताना
X
Arrange Marriage Tips: अरेंज मैरिज कर रही हैं, तो होने वाले पति से ये अहम सवाल जरूर करें।

Tips for Happy Married Life: शादी दो लोगों की जिंदगियों का बहुत ही बड़ा और अहम सवाल होता है। शादी से पहले लड़के और लड़की दोनों के ही दिमाग में एक-दूसरे को लेकर कई सवाल होते हैं। अगर लव मैरिज हो रही होती है तो लोग एक-दूसरे से जानते हैं, लेकिन अरेंज मैरिज में लोग एक-दूसरे को पहले से बिल्कुल नहीं जानते हैं। ऐसे में कई लोग पार्टनर के बिहेवियर और चॉइसेस को लेकर भी कन्फ्यूज रहते हैं। शादी के लाइफ चेंजिंग डिसीजन को बहुत ही सोच समझकर लेना चाहिए। क्योंकि आपका एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी को खराब कर सकता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताएंगे, जिन्हें आपको शादी से पहले ही पार्टनर के साथ क्लीयर कर लेना चाहिए। इससे आप शादी के बाद आने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं।

करियर के बारे में जानें

शादी का फैसला लेने से पहले आपको अपने पार्टनर से उनके प्रोफेशन के बारे में सवाल करने चाहिए। साथ ही आपको पार्टनर से यह भी जानना चाहिए कि वह फ्यूचर में आपको अपने करियर गोल्स को पूरा करने में सपोर्ट करेंगे या नहीं।जिससे शादी के बाद पार्टनर को आपके काम करने से कोई एतराज नहीं होगा। साथ ही, आप पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को साथ में संभाल सकते हैं या नहीं।

फाइनेंशियल जानकारी लेना जरूरी

शादी के बाद कपल्स में पैसों को लेकर झगड़ा न हो इसलिए पहले से ही पार्टनर की फाइनेंशियल कंडीशन चेक कर लें। साथ ही, पार्टनर को अपने फाइनेंसेस के बारे में भी बताएं। इससे आपकी मैरिड लाइफ शान्ति से चलेगी।

फैमिली प्लानिंग के बारे में जानें

ज्यादातर कपल्स शादी के बाद फैमिली प्लानिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसे में पार्टनर से आपके विचार ना मिलने पर आप इस मामले में दबाव महसूस कर सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप शादी से पहले ही पार्टनर के साथ बैठकर फैमिली प्लानिंग कर लें और आपसी सहमति के बाद ही रिश्ते को आगे बढ़ाएं।

काम और परिवार चलाने में साझेदारी

यह बहुत ही अहम सवाल है कि शादी के बाद आपके पार्टनर आपके काम और घर को मैनेज करने में आपका सहयोग करेंगे या नहीं। वर्किंग कपल्स के बीच में घर के काम और ऑफिस टाइमिंग को लेकर मनमुटाव बना ही रहता है। ऐसे में शादी से पहले पार्टनर से इस बारे में भी खुलकर बात करें।

Tags

Next Story