Aspirin इस बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ा देगी, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

Aspirin इस बीमारी का खतरा कई गुना बढ़ा देगी, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
X
Aspirin: कई लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एस्पिरिन (Aspirin Side Effects) ड्रग का कुछ ज्यादा ही सेवन करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि इस ड्रग के कोई दुष्प्रभाव नहीं होते, मगर एक स्टडी में बहुत ही बड़ा दावा किया गया है। पढ़िये रिपोर्ट...

Study Claims Aspirin Is Not Good For Your Health: कई लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में एस्पिरिन (Aspirin) का इस्तेमाल करते हैं। इसका सेवन करने के पीछे कई कारण होते हैं। इस दवा का इस्तेमाल ज्यादातर पैन किलर, सूजन और बुखार को कम करने के लिए किया जाता है। एस्पिरिन को एसिटाइलसैलिसिलिक एसिड भी कहा जाता है। ये एक ऐसी दवा है, जो नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) के रूप में जानी जाती है। दर्द निवारक (Pain Killer) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) गुणों के अलावा, एस्पिरिन खून को पतला करने में मदद करती है। हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Heart Stroke) जैसी कुछ दिल से संबंधी परेशानियों के लिए भी एस्पिरिन का इस्तेमाल किया जाता है। लोग इस दवा को हानिरहित मानकर इसका सेवन भी कर लेते हैं, लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी के अंदर इस दवाई को एनीमिया (Anemia) का रिस्क फैक्टर बताया गया है। वहीं, इस ड्रग की ओवरडोज (side effects of Aspirin) आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक है।

एस्पिरिन पर हुई स्टडी में क्या हुआ खुलासा

स्टडी में सामने आया कि एस्पिरिन की कम खुराक भी एनीमिया के खतरे को 20% तक बढ़ा देती है। एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार कुछ लोगों को रोजाना 100 मिलीग्राम एस्पिरिन दी गई। तब इस डेटा ने कम खुराक वाले एस्पिरिन ग्रुप्स के बीच एनीमिया विकास के 23.5% जोखिम का संकेत दिया। ऐसे में आपको इस तरह के ड्रग लेने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि जहां एस्पिरिन के ढेरों लाभ हैं, वहीं इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। एस्पिरिन के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं (gastrointestinal) जैसे पेट दर्द (Stomach Pain) या अपच (Indigestion) होना शामिल हैं। कुछ मामलों में, एस्पिरिन शरीर में ज्यादा गंभीर दुष्प्रभाव भी पैदा कर सकती है।

एस्पिरिन के ज्यादा सेवन से होते हैं ये नुकसान

एस्पिरिन की ज्यादा मात्रा लेने से हेल्थ पर बुरा असर हो सकता है:-

1. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं (Gastrointestinal Problems)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन की मानें, तो एस्पिरिन की ज्यादा खुराक आपके पेट और आंतों में जलन कर सकते हैं। इससे पेट में दर्द, बेचैनी, उल्टी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, स्थितियां बिगड़ने पर इसकी वजह से पाचन तंत्र में अल्सर हो सकते हैं।

2. खून बहना (Bleeding)

जैसा कि हमने आपको बताया एस्पिरिन हमारे खून को पतला करने का काम भी करती है, लेकिन एस्पिरिन की ज्यादा मात्रा लेने से शरीर के अंदर और बाहर, दोनों तरह से ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। यह किसी भी चोट, कटने या घाव को लंबे समय तक ठीक नहीं होने देता है।

3. टिनिटस (Tinnitus)

एस्पिरिन की ज्यादा मात्रा लेने से टिनिटस की समस्या हो सकती है। इस समस्या से आपके कानों में घंटियां या भिनभिनाहट जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। यह दुष्प्रभाव कभी-कभी या लगातार भी दिख सकते हैं।

4. सांस लेने में होती है परेशानी (Shortness of breath)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन के मुताबिक, कई मामलों में एस्पिरिन की ज्यादा मात्रा से सांस की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसमें लोग तेजी से सांस लेना, सांस लेने में परेशानी महसूस करते हैं।

Also Read: Medicines के अलग Colours के पीछे ये है वजह, जानें कब शुरू हुआ इस्तेमाल

Tags

Next Story