Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर घर लाएं ये शुभ चीजें, माता सरस्वती देंगी विशेष आशीर्वाद

Basant Panchami 2023: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि पर बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 26 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है। यही वो दिन है जब से भारत में बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इस समय में ना तो ज्यादा सर्दी रहती है और ना ही गर्मी लगती है। ऐसे में शास्त्रों के मुताबिक, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आप इस दिन कुछ खास चीजें खरीदकर घर ला सकते हैं। जिससे घर में धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी, इसके साथ ही आपके घर में ज्ञान और पैसों की कोई कमी नहीं होगी। तो चलिए देखें कौन सी हैं ये चीजें...
शादी से जुड़ी कोई भी चीज खरीदें
अगर आपके घर में शादी है और दूल्हा-दुल्हन के शादी का जोड़ा नहीं खरीदा गया है तो आप बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शॉपिंग कर सकते हैं। शादी का जोड़ा ही नहीं आप इस दिन शादी से जुड़े किसी भी समान को खरीद सकते हैं। आपको माता सरस्वती का आशीर्वाद मिलेगा और सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
पीले रंग की क्रिस्टल बॉल
बता दें कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का बहुत महत्व होता है। ऐसे में अगर आप इस दिन पीले रंग की क्रिस्टल बॉल खरीदेंगे तो आपके आसपास पॉजिटिव वाइब रहेंगी। फेंगशुई में पीली क्रिस्टल बॉल को एनर्जी का प्रतीक माना गया है।पीली क्रिस्टल बॉल को घर के मेन गेट पर लगाने से बच्चों की शिक्षा में भी किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
पीले रंग के फूल और माला
जैसा कि हमने आपको बताया बसंत पंचमी के दिन पीले रंग बहुत महत्व होता है, इसलिए सरस्वती माता के पूजन में पीले फूल और माला का इस्तेमाल होता है। आप चाहें तो पीले फूलों की माला खरीदकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग सकते हैं।
मोरपंखी का पौधा लाएं घर
बसंत पंचमी के दिन घर की पूर्व दिशा में आप मोरपंखी का पौधा जोड़े में लगा सकते हैं। इसे विद्या का पौधा माना जाता है, इसे घर में लगाने से मां सरस्वती के साथ ही माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि आप विद्या के इस पौधे को मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं।
माता सरस्वती की प्रतिमा घर लाएं
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आप देवी सरस्वती की नयी प्रतिमा या फोटो घर ला सकते हैं। इस प्रतिमा या फोटो को घर के ईशान कोण में रखें, बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं नहीं आएंगी। जो बच्चे पढ़ाई-लिखे में कमजोर हैं, माता सरस्वती की प्रतिमा या फोटो उनके बहुत काम आएगी।
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदें
संगीत के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति बसंत पंचमी पर कोई भी छोटे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे बांसूरी आदि को घर लाकर मां सरस्वती के चरणों में अर्पित कर सकते हैं। जो लोग संगीत सीखना चाहते हैं, वह बसंत पंचमी से ही सिखने की शुरुआत करें। साथ ही ऐसी मान्यता है, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट माता के चरणों में रखने से मां सरस्वती की कृपा बरसती है और व्यक्ति क्रिएटिव हो जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS