Friendship Tips: भूलकर भी ना करें ये गलतियां, आपकी पक्की दोस्ती में भी ला सकती हैं दरार

जब हम इस दुनिया में आते हैं उस वक्त हमारे पास अपनी फैमिली को अपने मन मुताबिक चुनने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि यह ऊपर वाले की मर्जी होती है। लेकिन हम अपने लिए दोस्त कैसा चुनना है यह फैसला हम खुद करते हैं। अगर आप अपनी जिंदगी में एक सच्चा दोस्त भी बना पाते हैं तो आपको अपनी जिंदगी में दोस्तों की भीड़ इकठ्ठा करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका सच्चा दोस्त (Friendship Tips) आपको जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से रोकेगा, आपके मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा रहेगा साथ ही आपका हौसला भी बढ़ाएगा। वह आपको कभी भी किसी भी सिचुएशन में बिखरने नहीं देगा, जब एक सच्चा दोस्त आपका साथ देने के लिए काफी है तो दोस्तों की भीड़ जमा करके क्या फायदा है।
सच्चे दोस्त की दोस्ती को कभी ना खोएं
सच्ची और पक्की दोस्ती (Best Friend) दोनों तरफ से चलाई जाती है, हर रिश्ते की अपनी मर्यादा होती है। हमे इस लिमिट का हमेशा ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी पक्की से पक्की दोस्ती भी छोटी सी गलती या गलत फहमियों का शिकार बन जाती है। कई बार दोस्ती में लोग कुछ ऐसी बात भी कह जाते हैं जो आपके दोस्त के दिल में बैठ जाती है, इसलिए जरूरी है कि आप थोड़ी सतर्कता जरूर दिखाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो आपको नहीं करनी है, जिसका असर आपकी दोस्ती पर पड़ सकता है।
नजरअंदाजि आपकी दोस्ती पर डालती है बुरा प्रभाव
आप किसी तीसरे की वजह से अपने दोस्त को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, यह तीसरा इंसान भले ही आपके स्कूल, कॉलेज, ऑफिस यहां तक की आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड ही क्यों ना हो। आप अपने हर दोस्त या रिश्ते को समय दीजिए, कम्युनिकेशन में कमी और इग्नोरेंस के चलते आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो सकते हैं। जब आप किसी नए रिश्ते की वजह से अपने पुराने रिश्तों को भूल जाते हैं तो इसका मतलब यह भी समझा जा सकता है कि आप महज अपने स्वार्थ के लिए दोस्ती निभा रहे थे। इसलिए नए दोस्त या रिश्तों के लिए पुरे रिश्तों को बिल्कुल ना भुलाएं।
सुनी सुनाई बातों पर आंख बंद करके भरोसा ना करें
आप से या आपके दोस्त से जुड़ी बातों की सच्चाई जाने बिना उनपर आंख बंद करके विश्वास (Blind Trust) न करें। अगर आप दोनों के बीच किसी चीज को लेकर अनबन है या कोई ऐसी बात है जो आपको किसी तीसरे इंसान से पता चली है तो इस पर सीधा रिएक्ट करने की जगह पहले अपने दोस्त से इस मामले में बात करें। अगर आपका कोई करीबी आपके दोस्त को लेकर आपको चेतावनी (Warning) देता है तो उसे धन्यवाद दें और पहले अपने तरीके से इस बात की असलियत का पता लगाएं। यदि आपको इसके सच होने के प्रमाण मिलते हैं तो दोस्त से सीधे पूछें, दोस्ती खत्म ना करें।
किसी भी गलत बात में दोस्त का साथ ना दें
कई बार ऐसा होता है जब आपके दोस्त आपका नाम लेकर कहीं और किसी और के साथ घूमने चले जाते हैं। ऐसे में अगर आपके दोस्त के पेरेंट्स का आपके पास कॉल आए तो आप दोस्त की इस गलती में उसका साथ ना दें, ऐसा भी हो सकता है की आपका दोस्त किसी गलत संगत में पड़ गया हो। ऐसे में आपका यह कर्तव्य है कि आप अपने दोस्त को रोकें और उसे कोई भी गलत काम ना करने दें। इसके अल्वा अगर दोस्त किसी भी गलत आदत का शिकार है, जैसे की सिगरेट या शराब आदि का सेवन तो आप उसे ऐसा कुछ भी काम करने से रोकिये जो उसकी सेहत के लिए बहुत खराब हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS